सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर ने बेटे को याद करते हुए लिखा भावुक सन्देश-Sidhu Moose Wala’s 29th birth anniversary
सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर ने बेटे को याद करते हुए लिखा भावुक सन्देश
चंडीगढ़ : Sidhu Moose Wala’s 29th birth anniversary –पंजाबी मशहूर गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर याद करते हुए उनकी माता चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा | सिद्धू मूसेवाला जिनकी पिछले साल 29 मई को लॉरेंस गैंग के गुर्गो ने अमेरिका में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर गांव जवारके में गोलियां मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी , जब मूसेवाला अपने दो अन्य साथियों सहित कहीं जा रहे थे |
उस वक्त उनके पास सरकारी सेक्युर्टी भी नहीं थी | जिक्रयोग है कि मूसेवाला का असल नाम सुभदीप सिंह था जो मानसा जिले के गांव मूसे के रहने वाले थे उनका जन्म 11 जून 1993 को पिता बलकौर सिंह सिद्धू व माता चरण कौर के घर हुआ | 29 मई 2022 की शाम गैंगस्टरों ने उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी थी |
Sidhu Moose Wala’s 29th birth anniversary
इस हत्याकांड के बाद पंजाब की आप सरकार की काफी किरकिरी हुई थी क्यूंकि हत्याकांड से एक दिन पहले ही मान सरकार ने सिद्धू मूसेवाला सहित अन्य वीआईपी लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी | इतना ही नहीं मान सरकार ने इसकी जानकारी पब्लिक भी कर दी थी, जिसकी भनक लगते ही इस हत्याकांड को अंजाम देने की ताक में बैठे लॉरेंस गुर्गो ने मौके का फायदा उठाया , गायक सिद्धू मूसेवाला की मूसा गांव के नजदीक गोलियां मारकर हत्या कर दी |Sidhu Moose Wala’s 29th birth anniversary
इस हत्याकांड की जाँच कर रही स्पेसल टीम ने अब तक लगभग 40 लोगों को हिरासत में लिया है | कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी पूछताछ के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल से पंजाब लाया गया था यहां पंजाब पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में अमेरिका बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की भूमिका भी सामने आई थी साथ ही सचिन थापन व गैंगस्टर बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम भी आया था |
अनमोल बिश्नोई को अजरबेजान में पुलिस ने हिरासत में ले रखा था | बता दें कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में एक शो दौरान पंजाबी गायक शैरी मान व कर्ण औजला के साथ नज़र आया था |
आज सिद्धू मूसेवाला के 29 वें जन्मदिन मौके उनके फेन्स मूसा गांव केक लेकर उनकी हवेली पहुंच रहे थे | पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग सहित अन्य कलाकारों ने भी मूसेवाला को उनके जन्मदिन पर याद किया |
मूसेवाला की माता ने पुत्र के नाम लिखे पंजाबी सन्देश का हिंदी अनुवाद
वहीं मूसेवाला की माता चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ” जन्मदिन मुबारक पुत , आज के दिन मेरी मुरादें दुआएं कबूल हुई थी जब मैंने आपको अपनी कोख में महसूस किया था और मुझे पता चला था कि अकाल पुरख ने मुझे पुत्र की दात बख्सी है, उस समय आपके पैरों पर हल्की हल्की लाली थी , जिनको ये पता नहीं था कि इन्होने गांव से ही सारी दुनियां का सफर कर लेना है|Sidhu Moose Wala’s 29th birth anniversary
आपकी बड़ी बड़ी आंखे थी जो दुनियां में हुनर पहचानने वाली थी | वह आंखे नहीं जानती थी कि पंजाब की पीढ़ी को दुनियां में अलग तरिके से देखने का नज़रिया दे जाएँगी | इस नज़रिए को दिखने वाली वाली आपकी वो कलम जो छोटे छोटे हाथों ने पकड़ी थी , उस वक्त मुझे नहीं पता था कि ये छोटे हाथ पुरे युग को पलटने का इरादा रखते हैं |Sidhu Moose Wala’s 29th birth anniversary
साथ ही पगड़ी जैसे अनमोल ताज को संभालने वाले आपके सिर व बाल मुझे नहीं पता था कब आखरी बार में गूंदने वाली हूँ | अगर उस समय अकाल पुरख मुझे बता देते कि जिस पुत्र की में माँ बनी हूँ उसका जन्म सच व अनख के रस्ते पर चलने के लिए हुआ है तो मै पहले ही आपकी सारी साजिशें व समस्यां अपने हिस्से लिखवा लेती | पुत आप भले ही यहां चलते फिरते मुझे नज़र नहीं आते पर मै आपको हमेशा ही अपने पास महसूस करती हूँ , पुत आप जहाँ भी हो हमेशा खुश रहें मैं यही अरदास करती हूँ , आज आपके जन्मदिन पर आपकी बहुत याद आ रही है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.