दादा- दादी का बड़ा बयान बोले पोती नाबालिग नहीं, पिता ने जान से मारने की दी धमकी-Wrestler girl withdraws allegations against BJP leader

Wrestler girl withdraws allegations against BJP leader
Spread the love

दादा दादी का बड़ा बयान बोले पोती नाबालिग नहीं , पिता ने जान से मारने की दी धमकी

चंडीगढ़ :Wrestler girl withdraws allegations against BJP leader-  नाबालिग रेसलर योन शोषण मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है , जिसमे नाबालिग लड़की के दादा दादी ने एक इंटरव्यू में कहा कि यौन शोषण का आरोप लगाने वाली उनकी पोती नाबालिग नहीं है | साथ उन्होंने कहा कि उनकी पोती के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई | उनका बेटा अपनी बेटी की हार का बदला लेने के लिए ऐसा घिनोना काम कर रहा है | उन्होंने कहा कि उनकी पोती अब बालिग है उसका जन्म 2004 का है जो उन्हें अच्छी तरह से याद है |

क्या है मामला-Wrestler girl withdraws allegations against BJP leader

बता दें कि एक रेसलर ने कुछ समय पहले बीजेपी नेता बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे रेसलर ने कहा कि बीजेपी नेता ने उसके साथ गलत हरकत की , साथ ही उसे कहा ‘ तुम मुझे स्पोर्ट करो मैं तुम्हे स्पोर्ट करूंगा ” यहीं नहीं लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि बृजभूषण ने उसे सेक्स की डिमांड भी की थी | इस केस को लेकर सारे पहलवान इकठे हुए , नाबालिग लड़की के इंसाफ के लिए जंतरमंतर पर धरना भी दिया |Wrestler girl withdraws allegations against BJP leader

Wrestler girl withdraws allegations against BJP leader
wrestlers protest news

मामला पूरी तरफ से मीडिया में आने के बाद बृजभूषण पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज़ भी हुआ | लेकिन अभी दो दिन पहले नाबालिग के लड़की के पिता ने अपने बयान वापस ले लिए हैं उन्होंने कहा कि ये उनकी नाराजगी थी इस लिए गुस्से में उन्होंने ये सब किया | अब आगे का मामला कोर्ट के अनुसार देखेंगे | साथ ही अब लड़की के 164 के बयान भी वापस लिए गए हैं |

अब पोक्सो एक्ट भी हटेगा जिसे ये केस कमजोर हो जायेगा क्यूंकि पोक्सो एक्ट कारण ही ये केस मजबूत हुआ था | अदालत अब देखेगी कि लड़की के कौन से बयान मान्य होंगे पहले वाले बयान या जो बाद में 164 के बयान मान्य होंगे |


Spread the love