July 2, 2024
shared-responsibilities-building-enduring-relationship-tips

shared-responsibilities-building-enduring-relationship-tips

Spread the love

इस तरह करें रिश्ते में जिम्मेदारी साँझा करने की कोशिश और बनाएं अपने रिश्ते को खुबसुरत |

अपने रिश्ते को बचाने और रिश्ते को बनाए रखने के लिए पति -पत्नी को एक दूसरे का साथ देना चाहिए | हर जिम्मेदारी को साँझा करने चाहिए ,अगर पति -पत्नी दोनों ऑफिस या बाहर काम करने जाते हैं तो घर में भी साथ में घर संभालें इस तरह करें कोशिश अपने रिश्ते को खूबसूरत बनाने की –

घर के कामों में मदद करें – आप दोनों ऑफिस जातें हैं तो काम से आने के बाद पत्नी चाय बनाती है और फिर घर के कामो में लग जाती है आराम नहीं करती आप आराम करते हैं तो उसको भी आराम की जरूरत होगी पर काम का सहारा मिले तब न ,पति अगर मदद करे तो उसे भी आराम मिल जाएगा और रिश्ता और मीठा हो जाएगा |पत्नी अगर खाना लगा रही है तो आप सलाद काट दें ऐसे मदद करें आप अपने रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए |

shared-responsibilities-building-enduring-relationship-tips
shared-responsibilities-building-enduring-relationship-tips

अपना काम खुद कर लें – आप अपने छोटे -छोटे काम खुद करें जैसे -पानी लेना ,लंच रखना ,रुमाल रखना ,पर्स रखना ,कपड़े प्रेस करना इस तरह आपको बहुत ज्यादा कोशिश भी नहीं करनी पड़ेगी और पत्नी की मदद हो जाएगी |
बच्चों को संभालने में मदद करें –पत्नी अगर घर का काम कर रही है तो आप बच्चों को पढ़ाई करवा सकते हैं उनका ख्याल रख सकते हैं इस तरह उसकी मदद भी हो जाएगी और काम जल्दी निपट जाएगा और उसे आराम का समय मिल जाएगा |
छुटी के दिन थोड़ा आराम करने दें –अगर आप हर दिन मदद नहीं कर पाते तो कोशिश करें कम से कम छुटी के दिन आराम करने का मौका दें क्योंकि उसकी तो कोई छुटी भी नहीं होती न |आप छुटी के दिन थोड़ा जल्दी उठकर चाय नाश्ता बना लें इससे उसे एक दिन तो जल्दी उठने की बाधा नहीं आएगी या ये नहीं तो आप साफ़ -सफाई में भी हाथ वटा सकते हैं क्योंकि छुटी वाले दिन उसे बहुत काम होते हैं |इस तरह आप तालमेल बिठा सकते हैं और रिश्ते को और भी खूबसूरत बना सकते हैं |


Spread the love

Leave a Reply