नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन सतीश कौशिक, 66 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन-satish kaushik death news hindi
अभिनेता सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन
मुंबई : अभिनेता Satish Kaushik अब हम सबके बीच नहीं रहे. उन्होंने सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग के जरिए ही नहीं, बल्कि स्क्रीन राइटर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर बनने के साथ ही टीवी सीरियल्स में काम करते भी खूब कमाई की है और परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं | उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 हरियाणा में हुआ |satish kaushik death news hindi
सतीश कौशिक बहुत ही मजाकिया स्वभाव के थे-satish kaushik death news hindi
सतीश कौशिक बहुत ही मजाकिया स्वभाव के थे। वो हर किसी से मजाक कर लेते थे । मजाकिया लहजे के लिए महशूर हुए किरदार से हंसी घोल देते थे। वो एक अभिनेता ,डायरेक्टर ,राइटर ,प्रोडयूसर भी थे ,उनका बुधवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 66 साल के थे।satish kaushik death news hindi
उनकी दोस्त अनुपम खेर ने कहा कि सतीश दिल्ली में दोस्त के घर थे ,तभी वह असहज हुए। उन्होंने ड्राइवर से अस्पताल ले जाने को कहा ,रास्ते में ही रात एक बजे हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। वीरवार को शव मुंबई लाया गया ,जहां संस्कार किया गया। उनका कहना था कि जब आप सफल हों ,तब दिमाग पर काबू रखो ,जब हार जाओ तो बैठे मत रहो। उन्हें ” मि .इंडिया ‘ फिल्म से पहचान मिली थी जिसमे उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था। उन्होंने 50 फिल्मों में काम किया। वहीं करीब 15 फ़िल्में बनाईं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.