फाजिल्का पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी , सर्च अभियान में पकड़ी 3200 लीटर लाहन- Fazilka SSP Avneet Sidhu news today

Fazilka SSP Avneet Sidhu news today
Spread the love

फाजिल्का पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी , सर्च अभियान में पकड़ी 3200 लीटर लाहन

फाजिल्का : एसएसपी फाजिल्का अवनीत कौर सिद्धू के निर्देशानुसार फाजिल्का पुलिस ने घर घर जाकर नशे के खिलाफ सर्च ओप्रशन चलाया। इसके तहत फाजिल्का पुलिस ने लगभग 56 घरों में चेकिंग की , यहां पुलिस ने 3200 लीटर लाहन बरामद की। पुलिस ने यहां 225 बोतलें शराब भी पकड़ी है। यहां चार के खिलाफ मामला दर्ज़ करके आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। Fazilka SSP Avneet Sidhu news today

सरकार आपके द्वार तहत डीसी व एसएसपी की लोगों से मीटिंग-Fazilka SSP Avneet Sidhu news today

जानकारी अनुसार डीजीपी पंजाब गौरव यादव के आदेशनुसार पंजाब में नशों के खिलाफ खासकर बॉर्डर एरिया में सर्च अभियान चलाये जा रहे हैं। यहां समय समय पर पंजाब पुलिस ओप्रशन ईगल व ओप्रशन काशो भी चला रही है। पिछले दिनों सरकार आपके द्वार अभियान के तहत भी एसएसपी फाजिल्का अवनीत सिद्धू व डीसी फाजिल्का डॉ सेनु दुगल ने जिले के अलग अलग गावों में जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित क्या वहीं असमाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। Fazilka SSP Avneet Sidhu news today

यहां डीसी फाजिल्का ने कहा कि मातापिता अपने बच्चों को समझाये व नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। एसएसपी फाजिल्का अवनीत सिद्धू ने कहा कि गावों में खेलों के लिए भी जगह बनाई जानी चाहिए ताकि युवा व बच्चे नशों से दूर रहे साथ ही बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ लगे ,साथ एसएसपी अवनीत सिद्धू ने कहा कि कोई भी नशे का काला कारोबार करता है गांव के लोग उसकी सुचना पुलिस को दें , पुलिस सुचना देने वालों का नाम गुप्त रखेगी वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें पुलिस स्टेशन आकर भी इस तरह की सुचना दे सकता है।


Spread the love