
Rihanna
पॉप स्टार रिहाना ने एक फार्महाउस खरीदा है जिसकी कीमत 13.8 मिलियन यानि 100 करोड़ रूपये बताई जा रही है । रिहाना ने ये आलीशान बंगला बेवर्ली हिल्स की पहाड़ियों पर खरीदा है । जानिए पूरी खबर :-
डर्ट डॉट काम के हवाले से 7600 स्केयर फीट में ये बंगला बताया गया है । रिहाना( Rihanna)के खूबसूरत बंगले की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं रिहाना के फेन्स उनके इस आलीशान बंगले को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाईयां भी दे रहे हैं (Congratulations to them)।
रिहाना फैक्ट नाम के एक ट्विटर अकाउंट(Twitter account) से किये एक ट्वीट में रिहाना के इस आलीशान बंगले (Luxurious bungalows) के बारे में जानकारी दी गयी है । ट्वीट में बताया गया है कि रिहाना के इस बंगले में 5 बैडरूम व् 7 बाथरूम सहित हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध(Facilities available) है ।
आपको बता दें कि पिछले दिनों रिहाना किसानों के समर्थन में ट्वीट करके काफी चर्चा में आई थी । रिहाना एक पॉप स्टार( pop star) है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में द म्यूजिक आफ ईयर से की थी ।