आमिर खान की बेटी इरा ने निकाली नौकरियां , 25 लोगों की जरूरत
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने जॉब के लिए वेकेंसी निकाली है इरा को इसमें 25 लोगो की जरूरत है । दरअसल इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया है कि वह मेन्टल हेल्थ से जूझ रहे लोगो की मदद करना चाहती है । इसके लिए अलग अलग वेकेंसी निकली है ।
इरा खान ने बताया है की टीम के लिए 25 लोगो की जरूरत है यह एक महीने की इंटरशिप होगी । टीम मेंबर्स को 5 हज़ार रुपए सैलरी दी जाएगी और जो लोग मेन्टल हेल्थ से जूझ रहे लोगों की मदद करना चाहते हैं उन्हें या तो फ़ोन करना होगा या ईमेल से भी जानकारी दे सकते हैं । इरा ने आगे बताया की उन्हें देश के अलग अलग राज्यों से इंटरस की जरूरत है और उनकी सिफ्ट 8 घंटे की होगी । इरा इसकी शुरुआत आज से यानि 22 मार्च से कर रही हैं ।
इरा खान ने पोस्ट की ज्यादा जानकारी के लिए एक ईमेल भी उपलब्ध करवाया है और साथ ही ऐसे लोगों के आवेदन भी मांगे हैं जो इस काम को फ्री में करना चाहते हैं । आपको बता दें इरा ने विश्व मानसिक स्वस्थ दिवस मौके पर खुद के डिप्रेशन में रहते हुए अनुभवों को भी बताया था ।
इरा ने अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप की बात कबूल की है उनका नाम नूपुर सिखरे है । आपको बता दें काफी दिनों से इरा खान और नूपुर सिखरे की तस्वीरें वायरल हो रही थी । इरा ने 14 फरवरी को अपने फिटनेस ट्रेनर नूपुर सिखरे के साथ दोस्ती की बात कबूल की थी ।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.