Rajasthan Royals vs Sunrisers Match Highlights : भुवनेश्वर व जोस बटलर के बीच होगी कांटे की टक्कर

Rajasthan Royals vs Sunrisers Match Highlights
Spread the love

भुवनेश्वर व जोस बटलर के बीच होगी कांटे की टक्कर

New Delhi : जब आईपीएल के 52 वें मैच 2023 सीजन की शुरुआत होगी तब राजस्थान रॉयल्स एवं सनराइज हैदराबाद के मुकाबले में भुवनेस्वर कुमार व जोस बटलर की टक्क्र देखने लायक होगी . क्यूंकि अभी तक भुवनेश्वर उन्हें आईपीएल में आउट नहीं कर पाए हैं हालाँकि अन्य मैच जैसे की टी 20 व इंटरनेशनल मैचों में बटलर को पांच बार आउट कर चुकें हैं . क्यूंकि बटलर भुवनेश्वर की बॉल को समझने में काफी माहर हैं . इसलिए उन्हें आउट करना भुवनेवसर के लिए इतना आसान नहीं होने वाला |

2021 में खेला गया था टी 20 मैच-Rajasthan Royals vs Sunrisers Match Highlights

बता दें कि वर्ष 2021 में टी 20 पांच मैचों की सीरीज जो अहमदाबाद में हुई इंडिया पहले ही मैच में हारा था . हालाँकि भुवनेश्वर की जोरदार प्रोफोमेंस की वजह से इंडियन टीम सीरीज में वापसी कर पाई थी . इसी मैच में भुवनेवसर बटलर को एलपीडब्ल्यू आउट करवाया था .

Rajasthan Royals vs Sunrisers Match Highlights
Sunrisers Match Highlights

पिछले साल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज 2-1 से जीती थी और उस जीत में भुवनेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच जीता था लेकिन दूसरे मैच में रविंद्र जडेजा के शानदार 46* रन के केमो से टीम ने 170/8 का स्कोर बनाया था।

171 का लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं लग रहा था, लेकिन इंग्लैंड की टीम को शुरुआती विकेटों की आवश्यकता थी जिसे भुवनेश्वर ने पूरी की। उन्होंने जेसन रॉय और जॉस बटलर जैसे बड़े बल्लेबाजों को न्यू बॉल बोलिंग से आउट कर दिया था।


Spread the love