अवैध काम करने वाले, लुटेरे डाकू मेरे से डरे हुए हैं – आचार्य बालमुकंद
अवैध काम करने वाले, लुटेरे डाकू मेरे से डरे हुए हैं – आचार्य बालमुकंद
जयपुर – हवामहल से बीजेपी के नए विधायक बने बाबा बालमुकंद इन दिनों काफी चर्चा में हैं। आचार्य बालमुकंद चुनाव जीतते ही एक्शन में आ गए थे। वो अपने साथियों सहित जयपुर के किसी इलाके में नॉन – वेज की दुकानें बंद करने पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने दुकानदारों से साफ़ साफ़ शब्दों में कहा कि अब ये रोड पर सरेआम मीट की दुकानों का कारोबार नहीं चलेगा। इसलिए इसे तुरंत बंद कर दिया जाये। उनके इस व्यवहार को लेकर काफी आक्रोश फ़ैल गया इसके चलते पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाला।
Rajasthan BJP MLA Swami Balmukund Acharya
मेरा संकल्प है शहर ‘साफ, सुंदर, सुरक्षित’ हो…अवैध काम करने वाले डरे हुए हैं- मुकुंद आचार्य#RajasthanNews #BalmukundAcharya @pawan_nara pic.twitter.com/LqdyiEG6Kb
— India TV (@indiatvnews) December 9, 2023
इसके बाद बाबा ने कहा कि मेरा किसी धर्म विशेष या जाति के लोगों से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि अवैध कार्य जो भी करेगा उसको रोकना मेरा काम है। क्यूंकि मुझे जनता ने ये जुम्मेवारी दी है। उन्होंने कहा मुझे जनता से शिकायत मिली थी कि कुछ जगहों पर सफेद मीट यानि गाय का मीट बेचा जा रहा है। इसलिए मैं वहां देखने पहुंचा था।
उन्होंने कहा मैने आगे की कार्यवाई के लिए पुलिस प्रसाशन को बोल दिया है। जो लोग भी अवैध काम करेंगे उनके खिलाफ मेरा सख्त एक्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा की लूट , रिश्वत लेने वाले , अवैध काम करने वाले लोग मुझ से डरे हुए हैं उन्हें डरना भी चाहिए। आचार्य ने कहा ऐसे लोग यहां से टिकट करवा लें तो अच्छा रहेगा।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.