Punjabi compulsory with 50 Percent Marks for Clerk Recruitment अब क्लर्क भर्ती होने को 50 % अंकों के साथ पास करनी होगी पंजाबी की परीक्षा
पठानकोट : पंजाब सरकार की और से पंजाबी को सरकारी उपयोग की भाषा बनाने के लिए दफ्तरी कामकाज में उसका इस्तेमाल लाजमी किया गया है। इसके साथ ही अब पंजाबी भाषा की परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास किए बिना किसी को स्थायी नियुक्त नहीं देने का फैसला किया है। Punjabi compulsory with 50 Percent Marks for Clerk Recruitment
एसएस बोर्ड ने जारी किया विभिन्न पदों की भर्ती कि लिए नया सिलेबस Punjabi compulsory with 50 Percent Marks for Clerk Recruitment
पंजाब के परसोनल विभाग ने स्टेट ग्रुप -डी सर्विस रूल 2022 में संशोधन का पत्र जारी कर नई भर्ती होने वाले मुलज्मों के लिए नए नियम लागु किए हैं। इसके बाद राज्यभर में क्लर्क भर्ती होने का सपना देख रहे मुलज्मों को पंजाबी की परीक्षा के गुजरना होगा।
पेपर तभी बोर्ड की और से चेक किया जाएगा जब पंजाबी भाषा के पेपर में परीक्षार्थी के 50 फीसदी अंक होंगे।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.