July 7, 2024
Prayagraj News Today Live

atique ahmed killer

Spread the love

अतीक और अशरफ को लगी थी 13 गोलियां ; न्यायिक आयोग बना ।

प्रयागराज / लखनऊ: Prayagraj News Today Live  प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के बाहर शनिवार रात मिडिया कैमरों के सामने मारे गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। दोनों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची ,लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया गया।

शार्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक ,अतीक को आठ गोलियां और अशरफ को पांच गोलियां लगीं। शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को कसारी -मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। जहां एक दिन पहले अतीक के बेटे असद को दफनाया गया था। अंतिम क्रिया के लिए अतीक के दो नाबालिग बेटे व् अशरफ की दोनों बेटियां भी पहुंची।

Prayagraj News Today Live
atique ahmed dead photo

पुलिस ने रविवार को तीनो हमलावरों को कोर्ट में पेश किया। तीनो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । हत्या के एक दिन बाद पुरे यूपी में धारा 144 लागु रही

।प्रयागराज जिले में इंटरनेट बंद रहा-Prayagraj News Today Live

तीनो आरोपी इस हत्या के जरिए नाम कमाना चाहते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे अतीक अहमद गैंग का सफाया कर पुरे यूपी में अपनी पहचान बनाना चाहते थे , इसका लाभ भविष्य में निश्चित रूप से मिलता।
सभी आरोपी 18 से 23 साल के बीच ,इनका क्राइम रिकॉर्ड भी है। 4 दिन की कस्टडी मिलने के बाद से फ़िराक में थे।Prayagraj News Today Live

Prayagraj News Today Live
atique ahmed killer

अतीक -अशरफ की चार दिन की रिमांड की खबर के बाद से आरोपी मीडियाकर्मी बनकर स्थानीय मिडिया कर्मियों के साथ शामिल हो गए थे। तीनो के पास से न्यूज चैनल की आईडी , डमी कैमरा और माइक था। वे 48 घंटे से प्रयागराज में एक होटल में कमरा लेकर रुके थे। तीनो के परिवार ने उनसे नाता होने की बात नकार दी है।Prayagraj News Today Live

इन सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी

  • हत्या के पीछे तीनो आरोपियों की निजी दुश्मनी थी या किसी ने सुपारी देकर हत्या कराई।
  • तीनो आरोपी अलग -अलग जिलों के हैं ? वे एक साथ कैसे आए ?
  • टेनी ने भारत में प्रतिबंधित जिगना पिस्तौल से वारदात की ,यह उन तक कैसे पहुंची।
  • अतीक और अशरफ को कस्टडी से बाहर लाते -ले जाते वक्त पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं बरती ?
  • मीडियाकर्मी को बात करने की इजाजत क्यों दी गई ? जबकि आम तौर पर ऐसा नहीं होता।

Spread the love

Leave a Reply