Abohar Accident News Today : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत 2 घायल

Abohar Accident News Today
Spread the love

अलग -अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल

अबोहर/रामसरा : अबोहर के गांव रामसरा व कट्टियाँ वाली की सड़क दुर्घटना में एक की मौत व 2 लोग घायल हो गए | घायलों को सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है |Abohar Accident News Today

दुर्घटना संबंधी जानकारी -Abohar Accident News Today

पहली दुर्घटना में प्राप्त जानकारी अनुसार गांव शेरेवाला निवासी चानन राम पुत्र इन्दर सिंह व रंजीत पुत्र पटवारी राम बाइक से अपने गांव की और जा रहे थे तो गांव रामसरा के नजदीक वह पीछे से ट्रेक्टर से टकरा गए |

Abohar Accident News Today
Abohar Accident

इनमें से चानन राम (सुपुत्र इंदर राम) शेरेवाला निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मौके पर पहुंची थाना बहाबवला पुलिस ने रंजीत सुपुत्र पटवारी राम को सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया है | जबकि दूसरे व्यकित की काफी चोट लगने व एम्बुलेंस पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी |

दूसरी दुर्घटना में धर्मनगरी निवासी राजदीप कौर कट्टियाँवाली के नजदीक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई|


Spread the love