Pornography Case – पोर्नोग्राफी मुद्दे पर भड़के शक्तिमान , सरकार से पूछा क्या यही Digital India है ?

Mukesh Khanna Shipha Shetty
Spread the love

बॉलीवुड एक्टर व शक्तिमान से मशहूर मुकेश खन्ना जब कोई नया मामला देश में आता है उसमे वह अपनी राय बेबाकी से रखते हैं शायद इस कारण बाकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग उन्हें इंडसट्री के खिलाफ बोलने वाला कहते हैं। इस कारण उनकी राय अक्सर ही विवादों में आ जाती है। जब बॉलीवुड में ड्रग का मामला उठा तब भी मुकेश खन्ना ने आवाज उठाई थी , सुशांत केस में भी शक्तिमान बोले थे कि जो बॉलीवुड में काले कारनामे दबे पड़े हैं वो जरूर बाहर आने चाहिए और अन्य बॉलीवुड हस्तियों को भी इसके बारे में अपनी आवाज बुलंद करनी चाइये।

Raj Kundra Shilpa Shetty
Raj Kundra Silpha Shetty

अभी ताज़ा मामला बॉलीवुड की एक्टर शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा पर लगा पोर्नोग्राफी का मामला है। बिजनेसमैन राजकुंद्रा(Raj Kundra) को पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने पॉर्नफिल्मे बनाने के मामले गिरफ्तार किया हुआ है। देश में अब पोर्नोग्राफी पर एक बहस छिड़ गयी है। इसमें मुकेश खन्ना(Mukesh Khanna) ने कहा कि मैं शिल्पा जी को जनता हूँ उनके साथ फिल्म भी की हुई है वो हमेशा खुश रहने वाली औरत हैं और लोगो को योग(Yoga) भी सिखाती हैं , लेकिन उनके पति का पोरोग्राफी(Pornography Case) के मामले में गिरफ्तार होना बहुत ही गलत और शर्मनाक है।

मुकेश खन्ना ने कहा की पोर्नोग्राफी देश में पूरी तरह से बैन होनी चाइये। क्यूंकि भारतीय समाज (Indian Society)में इसकी कोई जगह नहीं है , उन्होंने कहा कि ये विदेशों से आई एक बीमारी है। मुकेश खन्ना ने कहा कि राजकुंद्रा कोई अकेला नहीं है इस धंदे में , इसमें और भी बड़ी मछलियां है  उनपर भी कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए।

Raj-Kundra-Shilpa-Shetty
Raj-Kundra-Shilpa-Shetty

सरकार के डिजिटल इंडिया पर बोलते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि डिजिटिल इंडिया बहुत बढ़िया है ये सुविधा के लिए बना है इसमें बड़े बड़े काम जिनमे बहुत समय लगना था वो तुरंत हो जाते हैं पर इसका दूसरा पहलू भी है जब आपने बच्चों को हाथ में पढ़ाई(Study) करने के लिए मोबाइल और नेट दे दिया तो बच्चे इसे जो मर्ज़ी देखेंगे सबसे पहले तो वो पोर्नोग्राफी(Pornography) की तरफ जायेंगे , वो चंद नंबर डायल करके कुछ भी देख सकते हैं और घर वालों को पता भी नहीं चलता की उनका बच्चा क्या क्या देख रहा है , मुकेश खन्ना ने कहा तभी तो देश में दुराचार की घटनाये बढ़ रही हैं जिसमे छोटे छोटे बच्चे गुनहगार बन रहे है (In which small children are becoming criminals) , ये सब इंटरनेट और आपके डिजिटल इंडिया की ही देन है। मुकेश खन्ना ने कहा कि पोर्नोग्राफी बच्चों के लिए ऐसे है जैसे चौथी कलास के बच्चे को बाहरवीं की किताबे दे देना।

Raj-Kundra-Shilpa-shetty
Raj-Kundra-Shilpa-shetty

उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सबको बोलना चाइये कि इसमें बच्चों का भविष्य तो ख़राब होता ही है वहीं हमारे देश की छवि भी धूमिल होती है क्यूंकि भारत देश ऐसा तो नहीं था। उन्होंने कहा राजकुंद्रा की पत्नी शिल्पा को भी इस मामले में बोलना चाहिए क्यूंकि ये एक गंदगी है। ये पूरी बॉलीवुड सहित देश को गंदा कर देगी। उन्होंने मीडिया से भी कहा कि आपको भी सिटिंग ओप्रशन चला कर ऐसे अन्य मामले भी उजागर (Exposed) करने चाइये।उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) के लिए भी सेंसर बनना चाहिए ताकि वो भी अपनी मनमर्ज़ी से गंदगी नहीं परोस पाएं।


Spread the love