पांच जनवरी को पंजाब दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी – PM Modi Punjab Rally
चंडीगढ़ : आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी की तरफ से पंजाब में चुनावी बिगुल बजाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली पांच जनवरी को फ़िरोज़पुर जिले में रखी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे सबंधी सभी तैयारी पूरी की जा रही हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी पीजीआई के स्टेलाइट विंग का उद्घाटन भी कर सकते हैं। इसके बाद पीजीआई की तरह ही आम लोगो को यहां सुविधाएँ मिलनी शुरू हो जाएँगी।
जालन्धर में हुई बीजेपी की मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए जालंधर में बीजेपी की मीटिंग भी रखी गयी जिसमे जिला प्रधानों से लेकर ब्लाक स्तर के प्रधान भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस रैली में पंजाब के लिए कोई बड़ा एलान कर सकते है। आपको बता दें कि पीएम मोदी बहुत लम्बे समय के बाद पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। क्यूंकि पिछले डेढ़ साल से किसान आंदोलन के चलते पंजाब के किसान पीएम मोदी से काफी नाराज़ थे। यहां तक की उनके एमएलए का भी बाहर निकला मुश्किल हो गया था। लेकिन जब से कानून वापस लिए हैं तब से विरोध बंद हो गया है।
पंजाब भाजपा के जनरल सेक्रेटरी सुभाष शर्मा ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली से इस दौरे सबंधी पैगाम आ गया है। पंजाब के जालन्धर में बीजेपी के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने जिला लेवल के प्रधानों के साथ मीटिंग भी कर ली है। अब दिल्ली से भाजपा के बड़े लीडर आएंगे ताकि आगे की रैली सबंधी रुपरेखा बनाई जा सके।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.