संसद स्मोक अटैक मामले में आरोपियों का दिल्ली स्पेसल सेल को मिला 7 दिन का रिमांड
संसद स्मोक अटैक मामले में आरोपियों का दिल्ली स्पेसल सेल को मिला 7 दिन का रिमांड
नई दिल्ली – 13 दिसंबर को संसद भवन में हुए अटैक पर आज दिल्ली पुलिस की स्पेसल सेल ने आरोपियों को दिल्ली की पटिआला हाउस कोर्ट में पेश किया। इस केस में मुख्य साजिशकर्ता ललित झा को कोर्ट ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में दिल्ली पुलिस की स्पेसल सेल ने बताया कि अभी आरोपी से मोबाइल फ़ोन रिकवर करना है और ये भी जानना है कि इस साजिस के पीछे कितने लोग थे। इसलिए पटिआला हाउस कोर्ट ने ललित झा को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Parliament attack accused Lalit Jha to seven-day police remand
मिली जानकारी अनुसार आज दिल्ली पुलिस संसद स्मोक अटैक के मुख्य आरोपी ललित झा को लेकर कोर्ट पहुंची थी। यहाँ पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी ललित झा संसद में अटैक करके देश में अराजकता फैलाना चाहता था। उसका मकसद सरकार को अन्यायपूर्ण व अवैध तरिके से मिलने का था। पुलिस के अनुसार आरोपी के फ़ोन भी जयपुर से दिल्ली वाले रस्ते में कहीं फेंक दिया है। यही नहीं आरोपी ने सभी साथियों के फ़ोन भी ले लिए थे ताकि सबूत नष्ट कर सके।
दिल्ली हाउस कोर्ट ने आरोपी ललित झा के लिए एक वकील भी नियुक्त किया है। यह वकील अन्य आरोपियों के पक्ष भी कोर्ट में पेश करेगा। बतौर वकील एडीवी उमाकांत कटारिया इसके लिए नियुक्त हुए हैं। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी सागर के घर से एक डायरी मिली है। इस डायरी में उसने अपने मकसद को बयान किया है। सागर लखनऊ का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस इस डायरी के माध्यम से भी इस मामले को खंगालने का प्रयास करेगी।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.