ऑफिस में ऐसे रखें अपना कैबिन |

office ki saaf sfayi kaise karen
Spread the love

ऑफिस में ऐसे रखें अपना कैबिन |

ऑफिस में सबका अपना कैबिन होता है जब यह साफ़ हो तो कैबिन में आने वाले को भी अच्छा महसूस होता है |हम जिस टेबल पर काम करते हैं उसका साफ़ होना बहुत जरूरी है |इस तरह रखें अपना कैबिन और अपना काम करने वाला डेस्क –

शुरुआत सफाई से करें –काम शुरू करने से पहले पांच मिंट सफाई के लिए निकालें |टेबल साफ करें और उस पर रखे सामान को साफ करके जमाएं | इसमें अपने लेपटॉप और डायरी की धूल साफ करना न भूलें |

office ki saaf sfayi kaise karen
office ki saaf sfayi kaise karen

व्यर्थ सामान हटाएं-टेबल पर रखा अतिरिक्त सामान जिसकी जरूरत नहीं है उसे हटाएं | इसके आलावा वो सामान भी हटाएं जिनका इस्तेमाल आप नहीं करने वाले हैं |

डस्टबिन भी रखें –अपनी डेस्क के नीचे एक डस्टबिन जरूर रखें ताकि कोई भी कचरा आप अपनी टेबल पर रखने के बजाय इसमें डालें | डस्टबिन का कचरा याद से फेंकें ,इसमें जमा न करें |

केबल संभालें –टेबल के आसपास बिखरे केबल से भी आपकी टेबल बिखरी हुई नजर आएगी | केबल को ओर्गेनाइजर से व्यवस्थित करें |

ज्यादा सजावट से बचें –टेबल पर सामान जितना अधिक होगा यह उतना ही बिखरा हुआ नजर आएगा | अधिक सजावटी वस्तु या पौधे रखने से बचें | एक -दो वस्तुएं ही काफी होंगी आपकी टेबल की सुंदरता बढ़ाने के लिए |

अंत में भी सफाई – काम करने के बाद टेबल ऐसे ही अस्त -व्यस्त छोड़ने के बजाय सामान कायदे से लगाएं | अतिरिक्त सामान या कचरा हटाकर ही टेबल छोड़ें |


Spread the love