July 4, 2024
office ki pareshani ko kaise solve karen

office ki preshaniyon ko kese solv kren ?

Spread the love

दफ्तर में परेशानियों का हल कैसे करें ?

कई बार हम अपने काम में बहुत व्यस्त होते हैं और आसपास के कर्मचारियों की वजह से उनके व्यवहार और उनकी आदत से परेशानी होती है | इसलिए इन सुझावों से आप अपनी परेशानियों का हल कर सकते हैं –

  • कुर्सी का अपनी जगह न होना – दफ्तर में सबकी अपनी कुर्सी होती है जिसपर बैठकर आराम महसूस होता है अगर वो कुर्सी कोई गायब कर दें तो ? कई बार क्या होता है कि आपकी गैरमौजूदगी में लॉग कुर्सी इधर -उधर करके बैठ जाते हैं और फिर कुर्सी को वापिस अपनी जगह नहीं रखते | ऐसा हर रोज होने से परेशानी होती है |

office ki pareshani ko kaise solve karen

office ki pareshani ko kaise solve karen
office ki pareshani ko kaise solve karen
  • यह करें आप -आप अपनी कुर्सी पर ‘ कृपया कुर्सी अपनी जगह पर वापिस रख दें ‘ का नॉट चिपका दें | जो कोई आपकी कुर्सी ले उसे कहें प्लीज वापिस उसी जगह रख देना | इस तरह उसे बुरा भी नहीं लगेगा और आपकी बात भी रह जाएगी |
  • लाइट आँखों में पड़े तो – कई बार क्या होता है कि आपके आँखों में लाइट पड़ने या सिरदर्द से आप लाइट बंद कर देते है जिसे दूसरों को परेशानी होती है |
    यह करें आप –आप सहकर्मी को अपने सिरदर्द के बारे में बता दें और कहें कि प्लीज आप दूसरी लाइट जला लें ,वो माने तो ठीक वरना आप अपना स्थान बदल लें |
  • परफ्यूम की दिक्क्त – आपके पास का सहकर्मी कोई परफ्यूम लगता है उसे आपको या तो एलर्जी है या आपका सिरदर्द होने लगता है तो उसे ताना न दें बल्कि यह कहें |
  • यह करें आप -इस परफ्यूम की महक है लेकिन इससे मेरा सिरदर्द होता है शायद किसी और कर्मचारी का भी होता होगा इसलिएआप बुरा न माने तो थोड़ा हल्का लगाना बेहतर होगा |
  • जोर से हंसना और जोर से बात करना –कुछ लोगों की आदत होती है जोर से हसने की और बात करने की उन्हें आस-पास के लोगों का ख्याल भी नहीं रहता कि वो डिस्टर्ब हो सकते हैं |
  • यह करें आप –ऐसा रोज और दिन में कई बार हो तो आप उनसे बात कर सकते हैं प्यार से फिर भी न माने तो मैनेजर से बात कर सकते हैं |
    इस तरह से आप अपनी परेशानियों को हल कर सकते हैं और अपना तनाव कम करके खुश रह सकते हैं |

Spread the love

Leave a Reply