अमेरिका बना रहा है ऐसा बम, जिसके गिरते ही हो जाएँगी 10 लाख मौतें

Nuclear bomb B61-13 America News
Spread the love

अमेरिका बना रहा है ऐसा बम, जिसके गिरते ही हो जाएँगी 10 लाख मौतें

नई दिल्ली : परमाणु हथियार बनाने की होड़ में लगे देश अब एक से एक खतरनाक हथियार बनाने लगे हैं। हालही में रूस भी परमाणु हथियारों के परीक्षण नहीं करने वाले देशों की संधि से बाहर हो गया है। यानि अब रूस भी और ज्यादा खतरनाक हथियारों का परीक्षण करेगा। वहीं अमेरिका ने भी कहा कि लिटल बॉय से 24 गुना ज्यादा पावर बाला बम्ब बना रहे हैं। यानि हिरोशिमा व् नागासाकी पर साल 1945 में गिराए गए बम्ब से 24 गुना ज्यादा ताकत वाला बम होगा।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया है कि वो एक नए परमाणु बम B61-13 पर काम करने जा रहा है. ये अब तक का सबसे ताकतवर बम होगा। बता दें कि B61-13 B61 फैमिली का 13वां वैरिएंट होगा। यह ऐसा बम्ब होगा जिसे बिना किसी मिसाइल के सीधा टारगेट पर गिराया जायेगा। अमेरिका ऐसे समय में ये बम्ब बना रहा है जब चीन ने भी साल 2030 तक परमाणु हथियार दोगने करने की बात कही है।

Nuclear bomb B61-13 America News
Nuclear bomb

बता दें कि अब तक दुनियां में सबसे बड़ा विनाशकारी बम्ब हमला साल 1945 में जापान के हिरोशिमा व नागासाकी पर हुआ था ये हमला अमेरिका ने किया था। जिस बम्ब से ये परमाणु हमला किया गया उसका नाम लिटल बॉय था। इस भयंकर विनास में 1945 के आखिर तक ही 1.40 लाख लोगों की मौत हो गई थी।

कितना खतरनाक होगा B61-13-Nuclear bomb B61-13 America News

B61-13 को जब कहीं पर गिराया जाएगा तो उससे बहुत तेज कंपन होगा। करीब साढ़े छह किलोमीटर के दायरे तक इसकी आग फैलेगी. और 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाली जमीन पूरी तरह तबाह हो जाएगी। मानवाधिकार संगठन वेजिंग पीस का अनुमान है कि जब 300 किलोटन से ज्यादा वजनी परमाणु बम गिरेगा तो उसके बाद कम से कम 6 घंटे तक तो सिर्फ आग ही जलती रहेगी। इससे 100 किलोमीटर के दायरे का पर्यावरण तो खराब हो जाएगा। अनुमान है कि इस बम से 10 लाख मौते तो तुरंत ही हो जाएँगी। वहीं 20 लाख के करीब लोग इससे बुरी तरह झुलस जायेंगे।


Spread the love