
Petrol Pump Strike
Chandigarh : जैसे -जैसे पेट्रोल डीजल महंगा होता जा रहा एक तरफ जनता परेशान है दूसरी तरह इस महंगाई से खुद पेट्रोल पंप मालिक भी घाटे में जा रहे हैं। इसके चलते पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने आज लुधियाना में बैठक बुलाई । बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब के पेट्रोल पंप 7 नवंबर से 21 नवंबर तक 15 दिनों के लिए पेट्रोल पंपों का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है कि सरकार उन्हें कोई फायदा नहीं दे रही है जबकि उनका तो पहले से भी ज्यादा नुकसान होने लगा है। ऐसे में पेट्रोल पंप कैसे चला पाएंगे ?

पंजाब पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह दोआबा ने बताया कि अगर 15 दिनों तक कोई हल नहीं निकला तो आगे 22 नवंबर को एक दिन की हड़ताल की जाएगी। अगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो एसोसिएशन अनिश्चित काल हड़ताल के लिए जारी रहेगी। इस बैठक में लुधियाना , जलंधर , पटियाला , रोपड़ , मोहाली सहित पंजाब भर से लगभग 50 पेट्रोल पंप मालिक हाज़िर हुए।