आंतकी डल्ला को कनाडा से भारत लाने की याचिका को किया मंजूर
आंतकी डल्ला को कनाडा से भारत लाने की याचिका को किया मंजूर
मोहाली : कनाडा में बैठकर पंजाब समेत अन्य राज्यों में आंतकवाद फैलाने वाले आंतकी अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डल्ला को जल्द ही भारत लाया जाएगा। स्पेशल कोर्ट में एनआईए द्वारा लगाई गई याचिका मंजूर हो गई है। उसे कनाडा से भारत लाने से पहले वहां उसके आरोप साबित करने होंगे। बता दें कि आंतकी डल्ला और उसके साथियों के खिलाफ मोगा में मामला दर्ज हुआ था ,जो बाद में एनआईए ने ले लिया था।
NIA’s Plea Granted: ‘Dalla’ to Be Extradited from Canada to India
इस मामले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी शक्ति सिंह के किडनेपिंग और हत्या की योजना और साजिश करना शामिल है। उसने अपने गुर्गों को पंजाब पुलिस के नकली आईडी कार्ड दिए थे ,जिनकी मदद से उन्होंने खुद को पुलिस बता कर शक्ति सिंह को किडनैप किया था। नवंबर 2021 को एनआईए ने उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। अब कोर्ट द्वारा याचिका मंजूर होने के बाद उसे भारत लाया जाएगा।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.