पति के साथ मस्ती करते दिखी पंजाबी सिंगर Neha Kakker , साथ में खेली होली

neha kakker with rohanpreet singh
Spread the love

पंजाबी सिंगर(Punjabi Singer) नेहा कक्क्ड़ (Neha Kakker) ने शादी के बाद पहली बार होली खेली है इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला जिसे पब्लिक(Public) ने बहुत पसंद(Like) किया है , नेहा कक्क्ड़(Neha Kakker) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account) पर डाला है। नेहा ने जो वीडियो डाला है उसमे उनका पूरा परिवार मस्ती(Enjoy) करते हुए नज़र आ रहा है साथ ही नेहा खुद अपने पति(Husband) के साथ मस्ती(Enjoy) करती दिखाई देती है।

neha kakker with rohanpreet singh
Neha Kakker with Rohanpreet Singh

हालाँकि होली में अभी कुछ दिन शेष हैं लेकिन नेहा कक्क्ड़ होली मनाने अपने पुरे परिवार के साथ ऋषिकेश(Rishikesh) पहुंच चुकी है। नेहा कक्क्ड़ के साथ उनके पति रोहनप्रीत (Husband Rohanpreet) व उनकी भाई टोनी कक्क्ड़(Tony Kakker) भी नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें नेहा कक्क्ड़ की शादी के बाद ये पहली होली(First Holi) है।

Neha Kakker With Husband Rohanpreet
Neha Kakker With Husband Rohanpreet

नेहा अपने परिवार के साथ एक पुल्ल में डांस(Dance) करती हुई नज़र आ रही है जिसमे उन्हें रोहनप्रीत(Rohanpreet) अपनी बाँहों में ले रखा है और तेरा सूट (Tera Suit)गाने पर अपनी आवाज मिला रहे हैं नेहा की शादी (Neha’s Marriage) अक्तूबर में रोहनप्रीत के साथ हुई थी।


Spread the love