
Attack on BJP MLA at Malout
Abohar : केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की बॉर्डर पर पिछले तीन महीनो से प्रदर्शन कर रहे हैं ताजा मामला मुक्तसर जिले की मलोट तहसील से आया है जहां पर अबोहर से विधायक अरुण नारंग मलोट बीजेपी दफ्तर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे। (Attack on BJP MLA at Malout )
यहां पर उन्हें प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उनपर हमला बोल दिया उनके साथ कथित किसानो ने बुरी तरह से मारपीट की घटनास्थल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे प्रदर्शनकारी विधायक अरुण नारंग को पीटते दिखाई दे रहे हैं कुछ ने उनके कपड़े भी फाड़े और उनपर स्याही भी फेंकी उनकी गाड़ी को भी शतिग्रस्त कर दिया। इसी बीच , पुलिस ने बीच बचाव करते हुए विधायक नारंग को भीड़ में से निकला और एक दुकान पर ले गए जहाँ से उन्हें पिछले दरवाजे से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
(attack on BJP MLA at Malout )
खबर लिखे जाने तक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था और पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास कर रही थी। (Attack on BJP MLA at Malout )
आपको बता दें इससे पहले भी बीजेपी नेताओं पर पंजाब में कई स्थानों पर हमले हो चुके हैं अरुण नारंग पर भी पिछले साल नवंबर में गावं तरमाला में हमला हुआ था और पिछले दिनों पूर्व स्वस्थ मंत्री सुरजीत ज्याणी का भी बठिंडा में विरोध हुआ इसे पहले विजय सांपला और पंजाब भाजपा प्रभारी अश्वनी शर्मा पर भी हमला हो चूका है।