December 6, 2023
mumbai-rave-party-ncb raid

Aryan Khan

एनसीबी ने इस मामले में अब तक आर्यन खान , अरबाज़ मर्चेंट , मुनमुच धामेचा , जबकि रविवार को पूरा दिन नुपुर सार‍िका, इस्म‍ित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से भी पूछताछ की गई. अरबाज मर्चेंट,आर्यन के दोस्त हैं।
Spread the love

Mumbai : मुंबई से गोवा जा रही क्रूज़ में शामिल लोगों में बॉलीवुड अभिनेता शहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी सामने आया है , इस क्रूज़ में एनसीबी ने छापा मारा था जहां से ड्रग मिला था इस मामले में एनसीबी ने आर्यन समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है इनमे दो लड़कियां भी शामिल हैं।


एनसीबी ने इस मामले में अब तक आर्यन खान , अरबाज़ मर्चेंट , मुनमुच धामेचा , जबकि रविवार को पूरा दिन नुपुर सार‍िका, इस्म‍ित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से भी पूछताछ की गई. अरबाज मर्चेंट,आर्यन के दोस्त हैं।

आर्यन खान ने अपने आप को बताया पार्टी का गेस्ट

हालाँकि आर्यन ने अपने आप को पार्टी का गेस्ट बताया , आर्यन खान ने कहा कि उसे गेस्ट के रूप में बुलाया गया था इस लिए वो इस पार्टी में शामिल हुए , उसने बताया कि पार्टी में शामिल होने के लिए उसने कोई पैसा नहीं लिया। इससे पहले एनसीबी ने आर्यन के फ़ोन को अपने कब्ज़े में लेकर उसके सारे चैट भी खंगाले थे।

साधारण यात्री बनकर गए थे एनसीबी अधिकारी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो ने जारी बयान में कहा कि दो अक्टूबर को कार्डेलिया क्रूज़ पर छापा मारा वहां मौजूद लोगो की तलाशी ली गयी वहां से उन्हें इन लोगो से एमडीएन , चरस , एमडी व कोकीन बरामद हुई। एनसीबी ने बताया कि अधिकारी पैसेंजर बनकर क्रूज़ में गए थे क्रूज़ में लगभग 1800 यात्री थे। क्रूज़ में पार्टी कर रहे 8 लोगों को पकड़ा गया फिर उन्हें गिरफ्तार करके एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए लाया गया।

इस मामले में क्रूज़ कम्पनी के मालिक ने कहा कि उनका इस ड्रग केस से कोई लेना देना नहीं क्यूंकि क्रूज़ में पार्टी कर रहे कुछ लोगो के पास से ड्रग मिला है इस वजह से क्रूज़ को भी लेट किया।


 


Spread the love

Leave a Reply