July 7, 2024
Spread the love

मोबाइल नहीं मिल पा रहा हो या खो गया हो तो क्या करें ?

कई बार क्या होता है कि हम मोबाइल को साइलेंट मोड़ पर रख देते हैं जैसी किसी का फ़ोन आने पर भी ध्यान भी नहीं जाता हम अपने फ़ोन पर कॉल करके देखते तो भी नहीं मिलता |

तो आप ये सेटिंग कर सकते हैं – Mobile kho jaye to kya kare

इस तरह रखें मोबाइल का ख्याल व मोबाइल चार्ज करते समय न करें ये गलतियां |

  • किसी दूसरे फोन में खोए हुए मोबाइल का मेल अकाउंट लॉग इन करें | फ़ोन का ब्राउजर खोलें | सर्च बॉक्स पर जाएं और फाइंड माई डिवाइस लिखकर सर्च कर दें |
  • सर्च होने के बाद पहली वेबसाइट पर क्लिक करें | ऊपर दाएं और मौजूद तीन बिंदियों पर क्लिक करें ,डेस्कटॉप साइट ऑप्शन को चुने |
  • इसके बाद आपको बाएं तरफ अपने फोन का नाम दिखेगा और बीच में नक्शे पर लाइव लोकेशन दिखने लगेगी |
  • आपको ये तीन ऑप्शन मिलेंगे –
    प्ले साउंड – इससे फ़ोन को लगभग 5 मिंट तक रिंग करा सकते हैं | भले ही वह साइलेंट मोड़ पर ही क्यों न हो |
Mobile kho jaye to kya kare
mobile nhi mil rha ho ya kho gya ho kya kren ?
  • सिक्योर्ड डिवाइस –इसके माध्यम से आप अपने फोन को लॉक कर सकते हैं | खोए हुए फ़ोन से अपना मेल अकाउंट लॉग -आउट कर सकते हैं | साथ ही कोई मैसेज भी भेज सकते हैं ,जो लॉक स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  • इरेज डिवाइस –इस ऑप्शन कि मदद से आप अपने फोन का सारा डाटा मिटा सकते हैं | पर इसके बाद आप उसकी लोकेशन नहीं देख पाएंगे |
  • ध्यान रखें – इन टिप्स का उपयोग तभी किया जा सकता है ,जब स्मार्टफोन स्विच -ऑफ़ न हो और उसका जीपीएस ऑन हो | फ़ोन बंद भी हो तो आखरी लोकेशन देख सकते हैं |

Spread the love

Leave a Reply