सुरक्षित जीवन का मूल मंत्र: नियमित जाँच और उपयोगी सलाह समय पर कदम उठाएं

Yatra ke dauran apni suraksha kaise kare
Spread the love

सुरक्षित जीवन का मूल मंत्र: नियमित जाँच और उपयोगी सलाह समय पर कदम उठाएं

अपनी सुरक्ष का यात्रा के दौरान खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि वहां की छोटी सी लापरवाही आपकी जिंदगी में हेशा अड़चन डाल सकती है ,इसलिए अपना पूरा अच्छे से ख्याल रखें |यात्रा के दौरान ठहरकर आराम करने की लिए होटल हमारी पहली पसंद होते हैं इस आराम के लिए अपनी सुरक्षा से समझौता न करें |

  • जब आप होटल में ठहर रही हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें
  • होटल के कमरे की जाँच करें ( कैमरे की उपस्तिथि जांचें ) – कमरे में गुप्त रखे कैमरे आपकी गोपनीयता उजागर कर सकते हैं , हिडन कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल करके आप कमरे में मौजूद कैमरे का पता लगा सकती हैं | यह 1000 रु में ऑनलाइन उपलब्ध है |

ये भी पढ़ें- दुनियां के 10 ऐसे बेहद गरीब देश जहाँ भारत के भिखारी भी बन जायेंगे राजा

Yatra ke dauran apni suraksha kaise kare

Yatra ke dauran apni suraksha kaise kare
Yatra ke dauran apni suraksha kaise kare

फोन से किसी को कॉल करें ,यदि आवाज में खरखराहट सुनाई दे तो कैमरा होने की आंशका हो सकती है | सारी लाइटें बंद करके देखें | चमकती लाल लाइट भी कैमरे की हो सकती है |

  • कमरे के दरवाजे को जांचें – यहां गेट बंद करने का मतलब ये नहीं की आपने उसे लोक कर दिया और बेफिक्र हो गई | होटल में हर एक कमरे की अतिरिक्त चाबी होती है जो आपातकालीन के लिए है , लेकिन आप अपनी सुरक्षा ख्याल रहें प्राइमरी लोक के साथ कुण्डी , चिटकनी भी लगाएं |
  • बाथरूम को भी जांचें – बाथरूम में कैमरा जांचना बहुत जरूरी है | शीशे में ऊँगली लगाकर देखें बीच में गैप दिखे तो ठीक है अगर ऊँगली की छवि सीधे ऊँगली से जुड़े ,तो शीशे के पीछे कैमरा हो सकता है | बाथरूम का दरवाजा भी जांचें | इन सावधानियों का प्रयोग करके आप अपनी सुरक्षा का ख्याल रख सकती हैं |

Spread the love