एसएसपी फाजिल्का अवनीत सिद्धू की अबोहर में नाकाबंदी, पुलिस ने 24 बाइक किये बाउंड-Abohar Police News Today
एसएसपी फाजिल्का अवनीत सिद्धू की अबोहर में नाकाबंदी, जिला पुलिस ने 24 बाइक किये बाउंड
फाजिल्का/अबोहर : शरारती तत्वों के खिलाफ जिला पुलिस अब सख्त नज़र आ रही है। कल देर रात तक खुद एसएसपी अवनीत सिद्धू पुलिस पार्टी सहित अबोहर के अग्रसेन चौक व हनुमानगढ़ चौक पर नाकाबंदी की।Abohar Police News Today
पुलिस ने यहां बिना नंबरी वाहनों व बिना कागजात के वाहनों की जाँच की , इस दौरान दो दर्जन बाइक बाउंड किये गए जिनके कागजात व नंबर नहीं थे साथ ही पटाके वाले बुलेट भी सीज़ किये गए। एसएसपी के साथ दोनों थाना प्रभारी भी थे।
बिना नंबर व बिना दस्तावेज वाले वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा : एसएसपी-Abohar Police News Today
एसएसपी अवनीत सिद्धू ने कहा कि किसी भी बिना नंबरी बाइक व बिना कागजात वाले को बख्सा नहीं जायेगा न ही इस मामले में किसी की कोई सिफारिस चलेगी। उन्होंने कहा कि सभी अपने बाइक के कागजात पूरे कर लें व साथ ही सभी बाइक के नंबर भी लगे हों नहीं तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। एसएसपी सिद्धू ने कहा कि बच्चों के पेरेंट्स को भी सलाह दी जाती है कि वो 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई भी वेह्किल न दें अन्यथा उनके खिलाफ भी बनती कार्रवाई की जाएगी।Abohar Police News Today
एसएसपी सिद्धू ने कहा कि चोर लुटेरे अक्सर ही बिना नंबरी वाहनों के प्रयोग कोई भी गैरकानूनी काम करने के लिए करते हैं। एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के साथ थाना सिटी वन के प्रभारी परमजीत कुमार और सिटी टू के प्रभारी हरप्रीत सिंह भी थे।Abohar Police News Today
अग्रसेन चौक के निकट नाकाबंदी दौरान करीब दर्जनभर बाइक ऐसे पाए गए जिनमे कुछ के कागजात पूरे नहीं थे व कुछ के नंबर तक नहीं लगे थे। एसएसपी ने इन वाहनो को बाउंड किया। अब इन्हे भारी भरकम चालान के बाद ही छोड़ा जायेगा।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.