Malerkotla News : कंवरदीप कौर बनी मलेरकोटला की पहली एसएसपी

Kanwardeep Kaur SSP
Spread the love

पिछले महीने 14 मई को ईद के मौके पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को पंजाब का 23 जिला बनाने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि मलेरकोटला पहले संगरूर का हिस्सा था अब अलग करके इसे पंजाब का एक और जिला बनाया गया है। जब मुख्यमंत्री ने जिला बनाने के घोषणा की थी तभी यूपी के मुख्यमंत्री ने निशाना साधा था उन्होंने इसे विभाजनकारी निति बताया था।

Malerkotla District news Hindi today
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया था कि मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने मलेरकोटला को पंजाब का 23 वां जिला बनाया है मुख्यमंत्री ने ये वादा पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में किया था। मलेरकोटला चंडीगढ़ से 131 दुरी पर है।

Kanwardeep Kaur SSP
SSP Kanwardeep Kaur

नए बने जिले की कमान महिलाओं अधिकारीयों को सौंपी गयी है जिले की डिप्टी कमिश्नर अमृतपाल कौर गिल(Amritpal Kaur Gill) को और एसएसपी कंवरदीप कौर(SSP Kanwardeep Kaur) को बनाया गया है एसएसपी कंवरदीप कौर पहले कपूरथला में एसएसपी थी अब उन्हें मलेरकोटला की पहली एसएसपी बनाया गया है वहीं कपूरथला में एआईजी इंटेलिजेंस हरकमलदीप सिंह को एसएसपी बनाया गया है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने जिले में एसएसपी की कमान संभाल ली है।


Spread the love