Malerkotla News : कंवरदीप कौर बनी मलेरकोटला की पहली एसएसपी
पिछले महीने 14 मई को ईद के मौके पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को पंजाब का 23 जिला बनाने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि मलेरकोटला पहले संगरूर का हिस्सा था अब अलग करके इसे पंजाब का एक और जिला बनाया गया है। जब मुख्यमंत्री ने जिला बनाने के घोषणा की थी तभी यूपी के मुख्यमंत्री ने निशाना साधा था उन्होंने इसे विभाजनकारी निति बताया था।
अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया था कि मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने मलेरकोटला को पंजाब का 23 वां जिला बनाया है मुख्यमंत्री ने ये वादा पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में किया था। मलेरकोटला चंडीगढ़ से 131 दुरी पर है।
नए बने जिले की कमान महिलाओं अधिकारीयों को सौंपी गयी है जिले की डिप्टी कमिश्नर अमृतपाल कौर गिल(Amritpal Kaur Gill) को और एसएसपी कंवरदीप कौर(SSP Kanwardeep Kaur) को बनाया गया है एसएसपी कंवरदीप कौर पहले कपूरथला में एसएसपी थी अब उन्हें मलेरकोटला की पहली एसएसपी बनाया गया है वहीं कपूरथला में एआईजी इंटेलिजेंस हरकमलदीप सिंह को एसएसपी बनाया गया है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने जिले में एसएसपी की कमान संभाल ली है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.