श्रम कार्ड बनवाएं ,पाएं दो लाख रूपये का बीमा व अन्य सुविधाएँ।
New Delhi : केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी श्रम कार्ड योजना असंगठित मजदुर वर्गो के लिए भी लाभदायक सिद्ध हो रही है। इसके तहत मजदूरों का दो लाख रूपये तक का बीमा भी कवर किया जाता है। ये लाभ भी तत्काल मिलना शुरू हो जाता है। ये कार्ड श्रम विभाग की तरफ से निशुल्क बनाए जा रहे हैं साथ ही इसके तहत दुर्घटना बीमा भी कवर किया जाता है। इस कार्ड से राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जारी अन्य सुविधाएँ भी मिलती है। श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के हर राज्य से लोग उठा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
कौन कौन बनवा सकते हैं लेबर कार्ड :-
कुआ खोदने वाले
लेखाकर का काम करने वाले
छप्पर छानेवाले
कारपेंटर का कार्य करने वाले
राजमिस्त्री
सड़क निर्माण करने वाले
लोहार
बिल्डिंग का कार्य करने वाले
निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
हतोड़ा चलाने वाले
मोची
पत्थर तोड़ने वाले
बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
प्लम्बर
इलेक्ट्रिक वाले
पुताई करने वाले
चट्टान तोड़ने वाले
सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
चुना बनाने का काम करने वाले
खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-
आधार कार्ड , बैंक अकाउंट , पासपोर्ट साइज फोटो , मूलनिवास प्रमाण पत्र , मोबाइल नंबर , आय प्रमाण पत्र व पुरे वर्ष में 90 दिन का कार्य नरेगा में किया हुआ हो।
श्रम कार्ड से क्या क्या लाभ मिलेगा :-
प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
अटल पेंशन योजना
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)
इसके इलावा भी इन योजनावों में ये लाभ मिलेगा :-
मनरेगा
दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
पीएम स्वनिधि
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम।
ये मिलेगा लाभ :-
लेबर कार्ड बीमा के तहत अगर श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो एक लाख तक का बीमा मिलेगा वहीं अगर सामान्य मृत्यु हो तो 30 हज़ार रुपए दिए जायेंगे। आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपए व पूर्ण अपंगता पर 75 000 रूपये दिए जायेंगे। इसके तहत श्रमिक के दो बच्चों को नोवी से बाहरवीं तक व आईटीआई में अध्यनरत रहने पर 1200 रूपये सालाना दो किस्तों में दिए जायेंगे। अगर श्रमिक किसी दुर्घटना के कारण पांच दिन तक हस्पताल में भर्ती रहता है तो उसको 5000 रूपये दिए जायेंगे। असमान्य रोगो से ग्रस्त होने पर जिला मेडिकल बोर्ड की सलाह पर पूर्ण इलाज मुफ्त किया जायेगा।
लेबर कार्ड बनवाने की उम्र सीमा :-
कोई भी श्रमिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक व 60 वर्ष तक होनी चाहिए वो श्रम कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए एक साल में कम से कम 90 दिन नरेगा में काम किया हो वो इस कार्ड के लिए पात्र होंगे।
कैसे बनेगा श्रम कार्ड :-
श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप सुवधा सेंटर किसी नजदीक सेंटर में जा सकते हैं जहां पर आपके श्रम कार्ड से संबधित डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड किये जायेंगे। इसके लिए आपको आधार कार्ड , बैंक अकाउंट कॉपी , मोबाइल नंबर , मूलनिवास पत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
अधिक जानकारी के लिए पंजाब स्टेट के आवेदनकर्ता यहां देख सकते हैं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.