kya hota hai Gait analysis test in hindi | What is Gait analysis test 01
एक विशेष प्रकार की पहचान के लिए गेट पैटर्न टेस्ट किया जाता है। हालाँकि ये टेस्ट बहुत ही कम मामलो में किया जाता है। ये टेस्ट उन आरोपियों का किया जाता है जिनका चेहरा क्राइम करते वक्त नज़र नहीं आया , या ढका हुआ था। ऐसे आरोपियों की फुटेज अगर पुलिस के हाथ लग जाती है तो उसके बाद उसी फुटेज से मिलाने के लिए पुलिस गेट एनालिसिस टेस्ट करवाया जाता है। आज हम इसी के बारे में जानेंगे !
कैसे किया जाता है गेट पैटर्न एनालसिस टेस्ट kya hota hai Gait analysis test in hindi
यह टेस्ट इसलिए करवाया जाता है ताकि जिन आरोपी की इंटेरोगेशन पुलिस कर रही है क्या वे वहीँ आरोपी है या फिर कोई और। कयोंकि कई बार क्राइम करते समय आरोपी ने अपना चेहरा ढका होता है इसलिए ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी नजर आ रहा है क्या पकड़ा हुआ आरोपी वही है यहां पर कोई और।
इस टेस्ट में आरोपी को चलाकर देखा जाता है और उसकी बॉडी लैंग्वेज देखी जाती है। जिस प्रकार से गोप कदम रखता है या फिर अपनी गर्दन को दाएं या बाएं मोडता है। यह सब चीजों कि वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मैच किया जाता है। टेस्ट के नतीजे से पुष्टि होती है कि दोनों वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति एक ही है या नहीं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.