kya hota hai Gait analysis test in hindi | What is Gait analysis test 01

kya hota hai Gait analysis test in hindi
Spread the love

एक विशेष प्रकार की पहचान के लिए गेट पैटर्न टेस्ट किया जाता है। हालाँकि ये टेस्ट बहुत ही कम मामलो में किया जाता है। ये टेस्ट उन आरोपियों का किया जाता है जिनका चेहरा क्राइम करते वक्त नज़र नहीं आया , या ढका हुआ था। ऐसे आरोपियों की फुटेज अगर पुलिस के हाथ लग जाती है तो उसके बाद उसी फुटेज से मिलाने के लिए पुलिस गेट एनालिसिस टेस्ट करवाया जाता है। आज हम इसी के बारे में जानेंगे !

kya hota hai Gait analysis test in hindi
Gait analysis test

कैसे किया जाता है गेट पैटर्न एनालसिस टेस्ट kya hota hai Gait analysis test in hindi

यह टेस्ट इसलिए करवाया जाता है ताकि जिन आरोपी की इंटेरोगेशन पुलिस कर रही है क्या वे वहीँ आरोपी है या फिर कोई और। कयोंकि कई बार क्राइम करते समय आरोपी ने अपना चेहरा ढका होता है इसलिए ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी नजर आ रहा है क्या पकड़ा हुआ आरोपी वही है यहां पर कोई और। 

kya hota hai Gait analysis test in hindi
Gait analysis test

इस टेस्ट में आरोपी को चलाकर देखा जाता है और उसकी बॉडी लैंग्वेज देखी जाती है। जिस प्रकार से गोप कदम रखता है या फिर अपनी गर्दन को दाएं या बाएं मोडता है। यह सब चीजों कि वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मैच किया जाता है। टेस्ट के नतीजे से पुष्टि होती है कि दोनों वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति एक ही है या नहीं।


Spread the love
Previous post

Rockdale County Sheriff Police arrested Wanted Criminal by facebook post | युवक को पुलिस की फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करना पड़ा भारी, अपने आप को करवाया गिरफ्तार 01

Next post

Abohar Fazilka Latest News Today : अबोहर के डिपो होल्डरों ने प्रधानमंत्री और स्पीकर के नाम SDM office में दिया मांगपत्र 01