
Kudiyan Jawan Bapu Preshan
पिछले एक साल से बंद पड़े सिनेमा घरों में अब रौनक लौटने की उम्मीद जगी है आपको बता दें कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल से जैसे ही देश भर में लॉकडाउन लगा तब से सिनेमा घरों में भी ताला लगा था तब से अब तक सिनेमा में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं की जा रही थी।
लेकिन पिछले दिनों भारत सरकार ने जैसे जैसे थोड़ी ढील दी वैसे ही पंजाब सरकार ने भी सिनेमा के लिए नए गाइडलाइन्स जारी करते हुए बंद पड़े सिनेमा को खोलने की इज़ाज़त दे दी हालाँकि सिनेमा में अब 50 फीसदी ही दर्शक बैठेंगे लेकिन फिर भी सिनेमा को राहत की सांस तो मिली है। Kudiyan Jawan Bapu Preshan जब ये एक फिल्म रिलीज़ हो जाएगी तो अन्य फिल्मे भी रिलीज़ होने को तैयार पड़ी हैं। यानि सब कुछ ठीक रहा तो हमे इस साल भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।
आपको बता दें 16 अप्रैल को पंजाबी फिल्म ” कुड़ियां जवान बापू परेशान ” सिनेमा में रिलीज़ हो रही है इस फिल्म में पंजाबी कलाकार कर्मजीत अनमोल , एकता गुलाटी खैरा , पीयू शर्मा , लकी धालीवाल , लव गिल ,काका कुटकी सहित और भी बहुत सारे कलाकार नज़र आएंगे। इस फिल्म को राजीव सिंगला ने प्रोडूस किया है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट अमन सिद्धू ने लिखी है। इस फिल्म में जो भी गाने होंगे उन्हें हैप्पी रायकोटी , रोशन प्रिंस , जग्गी सिंह , तलबी ने लिखे हैं। फिल्म में जो गाने हैं उनको गुरनाम भुल्लर , कमल खान , अरवी और तलबी ने गाये हैं। फिल्म में म्यूजिक लाडी गिल और जग्गी सिंह ने तैयार किया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है ट्रेलर में लड़कियों की बहादुरी को दिखाया गया है ट्रेलर के अनुसार ये फिल्म महिला प्रधान रहने वाली है।