Kudiyan Jawan Bapu Preshan : लम्बें इंतज़ार के बाद अब इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

Kudiyan Jawan Bapu Preshan
Spread the love

पिछले एक साल से बंद पड़े सिनेमा घरों में अब रौनक लौटने की उम्मीद जगी है आपको बता दें कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल से जैसे ही देश भर में लॉकडाउन लगा तब से सिनेमा घरों में भी ताला लगा था तब से अब तक सिनेमा में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं की जा रही थी।

Kudiyan Jawan Bapu Preshan
Kudiyan Jawan Bapu Preshan

लेकिन पिछले दिनों भारत सरकार ने जैसे जैसे थोड़ी ढील दी वैसे ही पंजाब सरकार ने भी सिनेमा के लिए नए गाइडलाइन्स जारी करते हुए बंद पड़े सिनेमा को खोलने की इज़ाज़त दे दी हालाँकि सिनेमा में अब 50 फीसदी ही दर्शक बैठेंगे लेकिन फिर भी सिनेमा को राहत की सांस तो मिली है। Kudiyan Jawan Bapu Preshan जब ये एक फिल्म रिलीज़ हो जाएगी तो अन्य फिल्मे भी रिलीज़ होने को तैयार पड़ी हैं। यानि सब कुछ ठीक रहा तो हमे इस साल भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।
Kartar Cheema
Kartaar Cheema

आपको बता दें 16 अप्रैल को पंजाबी फिल्म ” कुड़ियां जवान बापू परेशान ” सिनेमा में रिलीज़ हो रही है इस फिल्म में पंजाबी कलाकार कर्मजीत अनमोल , एकता गुलाटी खैरा , पीयू शर्मा , लकी धालीवाल , लव गिल ,काका कुटकी सहित और भी बहुत सारे कलाकार नज़र आएंगे। इस फिल्म को राजीव सिंगला ने प्रोडूस किया है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट अमन सिद्धू ने लिखी है। इस फिल्म में जो भी गाने होंगे उन्हें हैप्पी रायकोटी , रोशन प्रिंस , जग्गी सिंह , तलबी ने लिखे हैं। फिल्म में जो गाने हैं उनको गुरनाम भुल्लर , कमल खान , अरवी और तलबी ने गाये हैं। फिल्म में म्यूजिक लाडी गिल और जग्गी सिंह ने तैयार किया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है ट्रेलर में लड़कियों की बहादुरी को दिखाया गया है ट्रेलर के अनुसार ये फिल्म महिला प्रधान रहने वाली है।


Spread the love