
Dr Manmohan Singh Corona Test Positive
नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर भर्ती कराये गए हैं। आपको बता दें डॉ सिंह ने रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 से से देश को बचाने के लिए कुछ सुझाव दिए थे। डॉ सिंह ने अपने पत्र में मोदी को लिखा था कि हमे ये नहीं देखना चाहिए की देश की आबादी कितनी है और कितने लोगों को टीका लग चूका है बल्कि हमे ये देखना होगा कि कितने प्रतिशत आबादी को टीकाकरण किया जा चूका है।
उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ये भी कहा कि इस समय देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और प्रतिदिन ढाई लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो देश में 45 वर्ष से कम उम्र वालों को भी टीकाकरण की छूट दी जानी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोविड वेक्सीन ज्यादा से ज्यादा राज्यों को भी उपलब्ध करवाए, तांकि इस महामारी से मुकाबला किया जा सके।