Kotkapura Goli Kand News Today : अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल , सुखबीर बादल सहित 8 आरोपियों को किया 23 को तलब
कोटकपूरा गोलीकांड :-प्रकाश सिंह बादल ,सुखबीर सिंह बादल ,सुमेध सिंह सैनी समेत 8 आरोपी कोर्ट में 23 को तलब
फरीदकोट: फरीदकोट की अदालत ने कोटकपूरा गोलीकांड में पेश की गयी चार्जसीट पर सुनवाई करते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी सहित पांच अन्य पुलिस अधिकारीयों को 23 मार्च को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। Kotkapura Goli Kand News Today
एसआईटी ने की थी 7000 पनों की चार्जशीट पेश-Kotkapura Goli Kand News Today
आपको बता दें कि 24 फरवरी को इस केस में बनी एसआईटी ने अदालत में 7000 पनों की चार्जसीट पेश की थी। इसमें प्रकाश सिंह बादल , सुखबीर बादल , सुमेध सैनी , पूर्व आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, एसएसपी मोगा चरणजीत सिंह,एसएसपी फरीदकोट सुखविंदर सिंह मान , डीआईजी फ़िरोज़पुर अमर सिंह चहल व पूर्व एसएचओ सिटी कोटकपूरा गुरदीप सिंह के नाम शामिल थे। इस मामले में सीट की तरफ से 307, 153, 119, 109, 34, 201, 217, 218, 167, 193, 465, 466, 471, 427, 120B IPC, 25/27 -54/59 सहित आर्म एक्ट की धाराएं जोड़ी गयी हैं।
14 अक्टूबर 2015 के कोटकपूरा फायरिंग मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पे जाँच के लिया गठित एसआईटी द्वारा बीती 24 फरवरी को पेश किए गए चालान पर पहली सुनवाई सोमवार को स्थानीय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अजय पाल सिंह की अदालत में हुई ।
इस मौके पर एसआईटी की ओर से इंस्पेक्टर इकबाल सिंह अदालत में पेश हुए। सुनवाई के बाद अदालत ने एसआईटी द्वारा नामजद प्रकाश सिंह बादल ,सुखबीर सिंह बादल ,सुमेध सिंह सैनी समेत बाकि आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए 23 मार्च को पेश होने को कहा है। इस मामले में एसआईटी ने 24 फरवरी को फरीदकोट अदालत में सात हजार पेज की चार्जशीट पेश की थी।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.