इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग शुरू, फिलिस्तीन ने दागे 5 हज़ार रॉकेट
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग शुरू, फिलिस्तीन ने दागे 5 हज़ार रॉकेट
नई दिल्ली :Israel Palestine War Situation LIVE Update- यहूदी देश इजराइल व मुस्लिम बहुल देश फिलिस्तीन के बीच शनिवार सुबह जंग शुरू हो गयी। पहले शनिवार सुबह फिलिस्तानी आंतकियों ने करीब पांच हज़ार राकेट दागे। इसके साथ ही इजराइली राष्ट्रपति ने युद्ध की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा फिलिस्तानी आंतकियों ने पहले हमारे इलाके में घुसपैठ की है। इजराइली सेना ने कहा की वह गाजा पट्टी पर हमला कर रही है क्यूंकि हमास ने उनके खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है। येरुशलम में युद्ध के सायरन बज रहे हैं सेना ने नागरिकों को घरों में रहने की हिदायत दी है।
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच दशकों से विवाद चल रहा है। इज़रायल और फिलीस्तीन के बीच की जंग दोनों ओर से ही आक्रामक अंदाज में लड़ी जाती है। अगर एक तरफ से एक मिसाइल दागी जाती है तो दूसरी तरफ से उसके जवाब में कई मिसाइल दाग कर जवाब दिया जाता है। इजरायल एक यहूदी देश है जबकि फिलिस्तीन एक मुस्लिम बहुल देश है। लेकिन ये दोनों देश येरुशलम को अपनी अपनी राजधानी मानते है। यही एक विवाद का कारण भी है। इन दोनों देशों के बीच दशकों से येरुशलम व गाजा को लेकर विवाद जारी रहे। Israel Palestine War Situation LIVE Update
Israel Palestine War Situation LIVE Update
दरअसल , इजरायल के येरुशलम को यहूदी , इस्लाम व ईसाई तीनो ही धर्म इस पवित्र मानते हैं क्यूंकि यहां ईसाई धर्म के इस्सू मसीह को शूली पर चढ़ाया गया था जैसा कि ईसाईयों द्वारा कहा गया है। वहीं यहूदी भी इसे सबसे पवित्र स्थल मानते हैं. 35 एकड़ परिसर में बनी मस्जिद अल-अक्सा को मुस्लिम अल-हरम-अल शरीफ भी कहते हैं। लेकिन पैंगबर मोहम्मद से जुड़े होने के कारण डोम ऑफ द रॉक में मुसलमान भी आस्था रखते हैं. इस जगह को लेकर वर्षों से यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच विवाद रहा है। Israel Palestine War Situation LIVE Update
दूसरी तरफ इजराइल में बिगड़ते हालातों के बीच इंडियन एम्बेसी ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के लोगों के साथ है। वहीं हमास ने इजराइली महिला सैनिक के नग्न शव को गाड़ी में रख कर सड़कों पर घुमाया , इसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.