
भारतीय कानून की धारा 420 क्या है Indian Penal Code Dhara 420 kya hai in hindi

यहां पर आपको भारतीय कानून के बारे में बहुत ही आसान भाषा में जानकारी दी जा रही है इस भाग में हमने भारतीय दण्ड सहिंता( indian penal code ) की धारा 420 के बारे में बताया है भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 420 छल करना , बेईमानी , ठगी करना जैसे जुर्म करने पर लगाई जाती है ,ये एक संगीन जुर्म है आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर सात साल की सजा व् आर्थिक जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है यह एक गैर जमानती जुर्म है| वहीं प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है, इस अपराध के तहत न्यालय की अनुमति से पीड़ित व्यक्ति से समझौता किया जा सकता है यानि ये अपराध समझौता करने योग्य है |
भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 415 में धोखाधड़ी को प्रभाषित किया गया यहां ये जानना भी जरूरी है जो कोई व्यकित अगर धारा 420 का दोषी है, तो उस मामले में धोखा जरूर हुआ होगा इसलिए सबकुछ जानते हुए भी पीड़ित व्यकित से सचाई छुपा कर उससे कोई गलत कार्य करवाना या कोई सम्पति की एवज में आर्थिक लाभ लेना इस धारा के अंतर्गत आता है |