
Mid Day Meal (File Photo )
महाराष्ट्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील का ऑर्डर दिया गया था लेकिन मिड डे मील की जगह जानवरों का खाना दिया गया । ये मामला पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत आने वाले स्कुल नंबर -58 का है । मामला सामने आने के बाद एफडीआई ने खाने को जब्त कर लिया ।

इस मामले में पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि ये बहुत शर्मनाक घटना है मिड डे मील योजना राज्य सरकार चलाती है और म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास बच्चों तक मिड डे मील पहुंचाने का काम है ।
आपको बता दें की महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगाया गया है जिस कारण स्कुल अभी बंद हैं वहीं राज्य सरकार की तरफ से बच्चों के लिए मिड डे मील योजना के तहत खाना बच्चों के घर पर ही पहुंचाया जा रहा है । वहीं मामला सामने आने के बाद लोगों में रोष फेल गया लोगों ने प्रशासन ने मांग की है कि जिसने भी ये लापरवाही की है उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।