July 4, 2024
How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide

How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide

Spread the love

जीवन बीमा योजना एक योजना में होंगे दो फायदे आप भी जानें कैसे

यूनिट लिकंड इंश्योरेंस प्लान यानि यूलिप ,जीवन बीमा और निवेश दोनों का मिला -जुला रूप है |यह एक ऐसा सिक्का है ,जो बीमा के साथ -साथ आपके निवेश को बढ़ने का अवसर प्रदान करती है | सिक्के की दूसरी निवेश योजना नजर आती है ,जो निवेशकों के जीवन को बीमा भी प्रदान करती है |

How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide
How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide

ऐसे काम करता है यूलिप – यूलिप के अंतर्गत आपको अपनी जोखिम क्षमता के आधार पर निवेश पोर्टफोलियो चुनने की छूट दी जाती है |यदि आप अधिक जोखिम उठाने को तैयार हैं ,तो आप विशुद्ध रूप से एक्टिविटी में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं |

यदि आप जोखिम नहीं उठाना चाहते तो डेट फंड ,बैलेंस्ड फंड और मनी मार्किट फंड चुनने के विकल्प भी मौजूद हैं |एक से दूसरे विकल्प में बदलाव करने की सुविधा भी दी जाती है |
आपके द्वारा जमा किए गए प्रीमियम को शुल्क काटने के बाद आपके द्वारा चयनित जोखिम आधारित फंड में लगाया जाता है |यह शुल्क कितना होगा और कितना पैसा यूनिट में लगाया जाएगा ,यह प्रत्येक कंपनी की योजना पर निर्भर करता है |

How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide
How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide

ये भी जान लें –आयु सीमा 5 वर्ष से 50 वर्ष तक आयु वाला कोई भी व्यक्ति यूलिप ले सकता है | परिपक्वता के समय उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं करनी चाहिए |
बीमे की राशि –प्राय कुल प्रीमियम के 10 गुना तक बीमा प्रदान किया जाता है |

प्रीमियम का विकल्प –यूलिप के अंतर्गत आप वार्षिक अथवा मासिक प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं |

लॉक -इन अवधि – महत्वपूर्ण यह है की इस योजना में पांच का लॉक -इन पीरियड होता है |इस अवधि के दौरान आप अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं |

इनके लिए योजना अच्छी है –यूलिप योजना उन निवेशकों के लिए अच्छी है ,जो लम्बे समय में अपने आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं |आपकी छोटी -छोटी बचत भी मध्यम से लम्बी अवधि में एक बड़ी धनराशि एकत्र करने में आपकी मदद कर सकते हैं |इस बीमा योजना में बीमा कवर उपलब्ध होने के कारण परिवार पर अनायास आने वाले संकट से राहत मिलती है |खासतौर पर तब जब बच्चे छोटे हों अथवा आपने पहले से ही कोई लोन ले रखें हों |

How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide
How to Choose the Right Insurance Plan: A Comprehensive Guide

बच्चे के नाम पर ली गई योजना में उसके अभिभावक मृत्यु की अप्रिय स्थिति में बीमित राशि के आलावा भी बीमित संतान को एक निश्चित अवधि तक नियमित आय प्रदान की जाती है | साथ ही ,बकाया प्रीमियम भी माफ़ किया जाता है |

60 वर्ष के बाद आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध होती है |60 वर्ष के बाद 99 वर्ष की आयु तक नियमित आय अर्जित करने का विकल्प भी रहता है |

कर में भी मिलेगा लाभ – यूलिप योजना में कर में लाभ मिलता है |आयकर की धरा 80 सी के तहत अधिकतम 1 .5 लाख तक टेक्स छूट मिलती है |

ऐसे करें यूलिप में निवेश – प्राय सभी जीवन बीमा कंपनियां ऑनलाइन यूलिप प्लान खरीदने की सुविधा दे रही है | जहां आप अपनी अपेक्षित वित्तीय लक्ष्य की राशि और अन्य विवरण डालकर दस्तावेज जमा कर सकते हैं |


Spread the love

Leave a Reply