July 6, 2024
How to Charge Your Phone Properly: A Step-by-Step Guide

How to Charge Your Phone Properly: A Step-by-Step Guide

Spread the love

इस तरह रखें मोबाइल का ख्याल व मोबाइल चार्ज करते समय न करें ये गलतियां |

यूं तो फ़ोन को चार्ज करना कोई मुश्किल काम नहीं है डाटा केबल को फ़ोन में लगाया और हो गया | थोड़ी समझदारी से आप बैटरी बैकअप को अच्छा कर सकते हैं |

  • बार -बार चार्ज न करें -फ़ोन के चार्ज होने के बाद जितनी बार वह थोड़ा भी डिस्चार्ज होता है तो उसे चार्जिंग पर लगाने लगते हैं ,दिन में दो तीन बार चार्ज लगाने से बैटरी लाइफ कम होती है और फिर पांच मिंट में ही निकाल लेते हैं इस तरह से बैटरी लाइफ कम होती है |
  • ऑफ़ करके न करें चार्ज -अपने फ़ोन को कभी भी स्विच ऑफ़ करके चार्ज न करें ऐसा करने से फ़ोन के सॉफ्टवेयर काम करना बंद कर देते हैं और बैटरी सही तरिके से काम नहीं कर पाती और बैटरी बैकअप खराब हो जाता है |

How to Charge Your Phone Properly: A Step-by-Step Guide

How to Charge Your Phone Properly: A Step-by-Step Guide
How to Charge Your Phone Properly: A Step-by-Step Guide
  1. हटा लें फ़ोन का कवर -ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को कवर के साथ ही चार्ज लगा देते हैं यह एक आम बात है पर इसे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है | वो क्या है न कि बैटरी चार्ज हो रही होती है तो वह गर्म होती है पर कवर लगा होने से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और चार्जिंग स्पीड धीमी होने लगती है और फ़ोन चार्ज करते समय फ़ोन को किसी गर्म जगह न रखें लेम्प ,लेपटॉप आदि के करीब न रखें |
  2. प्रतिशत पर निगाहें दें – फ़ोन कि बैटरी को कभी भी 20 % के नीचे न आने दें | अगर आपका फ़ोन 85 % हो चूका है तो चार्जर से हटा लें , अधिकतम 90 % ही चार्ज करें ,100 % का इंतजार न करें | 15 दिन में एक बार ही 100 % चार्ज करें इससे बैटरी कि लाइफ कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी |
  3. इस तरह रखें मोबाइल का ख्याल -मोबाइल की स्क्रीन से जुडी इन सेटिंग्स का इस्तेमाल आप अपने पसर्नल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं –

स्क्रीन डेटा न हो चोरी

  • मोबाइल के अधिकांश एप स्क्रीन एक्सेस के लिए अनुमति मांगते हैं ,पर कुछ थर्ड पार्टी एप ऐसे भी होते हैं तो बिना मांगे ही आपकी स्क्रीन को रिकॉर्ड करते हैं इसके जरिए ये आपके पॉसवर्ड और वीडियो को भी लीक कर सकते हैं इसलिए फ़ोन में ये सेटिंग करें –
  • मोबाइल की सेटिंग्स पैर जाएं और प्राइवेसी विकल्प को चुने |अब स्क्रीन कैप्चर प्रोटेक्शन विकल्प पर जाएं और इसे ऑन करें |
  • मोबाइल में यह तरीका अलग -अलग होता है इसलिए आप इंटरनेट पर स्क्रीन कैप्चर प्रोटेक्शन के साथ अपने फ़ोन की कम्पनी का नाम डालकर फीचर को सर्च करें और इसे
    बताई विधि अनुसार ऑन करें |
  • नहीं खुलेगा दूसरा एप -बच्चों को फ़ोन दें तो उस एप के स्क्रीन को पिन कर दें इसे जो आप उन्हें जो खोलकर देंगे उसके इलावा वो किसी दूसरे एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे |
    मोबाइल पर सेटिंग्स खोलें |
  • इसके बाद प्राइवेसी सिक्योरटी वाले विकल्प को चुने |
    इसके बाद पिनिंग विकल्प पर क्लिक करके उसे ऑन करें (स्क्रीन पिनिंग भी हो सकता है )अब जिस एप को पिन करना है उसे खोलें ,ओवरक्यू बटन को दबाएं और उस एप के नाम के बगल में दिख रहे तीर पर क्लिक करें | इसमें से पिन विकल्प को चुनते ही वह एप पिन हो जाएगा |
  • जब बच्चे फ़ोन वापिस कर दें तब एप को अनपिन कर लें ,इसके लिए बैक बटन और रिसेंट एप बटन को एक साथ थोड़ी देर के लिए दबाएं |

Spread the love

Leave a Reply