रामनवमी हिंसा : बंगाल सरकार कल तक सौंपे हिंसा की रिपोर्ट : हाई कोर्ट High court seeks report from state government on Bengal violence
बंगाल सरकार कल तक सौंपे हिंसा की रिपोर्ट : हाई कोर्ट-High court seeks report from state government on Bengal violence
कोलकाता : पशिचम बंगाल के हावड़ा और दालखोला में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा की कलकत्ता हाईकोर्ट ने पशिचम बंगाल सरकार से बुधवार तक रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार से सीसीटीवी और वीडियो फुटेज भी पेश करने को कहा । साथ ही पुलिस की सुनिश्चित करने को कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में बच्चे सुरक्षित स्कूल जाएं और कारोबारियों को परेशानी न हो।
वहीं पशिचम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि यहां सेंट्रल फ़ोर्स आई। फाइव स्टार होटल में ठहरी। दंगा भड़काया ,फिर भाजपा वालों के साथ मीटिंग कि और वापिस लौट गई। इनके आने से पहले इनसे पूछे कि 100 दिन रोजगार का पैसा कहाँ है ?बाद में दंगा भड़काने बंगाल आएं। High court seeks report from state government on Bengal violence
बिहार : सासाराम में विस्फोट
रामनवमी पर बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा के खिलाफ दोपहर दो बजे तक विधानसभा स्थगित रही। सोमवार को बिहार शरीफ में पुलिस ने 20 किमी का मार्च किया। बिहार के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया -4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद है। दोनों जगहों पर पुलिस तैनात है।High court seeks report from state government on Bengal violence
महाराष्ट्र :वीडियो दिखा दे रहे बेगुनाही का सबूत
मुंबई में मलाड के मालवणी में हुए उपद्रव में 25 लोगों कि गिरफ्तारी हुई। अब ये लोग अपने वीडियो फुटेज दिखा कर कोर्ट से जमानत ले रहे हैं। 12 को नामजद किया है और 300 -400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। समाजसेवी जमील मर्चेंट को वीडियो दिखने के बाद जमानत मिली।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.