वाहनों पर भड़काऊ व अवैध स्टीकर लगाने वालों पर पंजाब सरकार सख्त ,DGP ने सभी जिलों को जारी किये आदेश-Punjab government strict on those who put provocative and illegal stickers on vehicles 01

Punjab government strict on those who put provocative and illegal stickers on vehicles 01
Spread the love

  • वाहनों पर हथियारों वाली फोटो व् अवैध स्टीकर लगाए तो एफआईआर हो सकती है
  • डीजीपी के आदेशों के बाद सभी जिलों में कड़ी पाबंदी लगाने की तैयारी।

लुधियाना:  सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए पंजाब के सभी जिलों में इल्लीगल स्टिकर्स लगाने को लेकर पुलिस विभाग और सख्त हो गया है। अब विभाग ने वाहनों पर हथियारों और अलग -अलग डिपार्टमेंट्स के स्टीकर लगाने पर कड़ी पाबंदी लगाने की तैयारी कर ली है। जिसे लेकर ऑर्डर भी जारी किए गए हैं।

Punjab government strict on those who put provocative and illegal stickers on vehicles
illegal stickers on vehicles

जानकारी अनुसार डीजीपी के आदेशों के बाद सभी जिलों में आला अधिकारीयों ने सख्त आदेश जारी किए हैं रोक के बावजूद गाड़ियों पर पुलिस ,आर्मी ,वीआईपी ,गवर्नमेंट ड्यूटी के स्टिकर्स लगाए जा रहे हैं। कई मामलों में अपराधियों ने ऐसे स्टीकर लगे वाहनों का इस्तेमाल कर बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। आदेशों में कहा गया है इसलिए अगर कोई ऐसा स्टीकर लगाता है तो उसके खिलाफ धारा 144 के तहत पर्चा दर्ज किया जाएगा।

गाड़ियों पर भड़काऊ शब्द लिखे तो होगा इंपाउंड-Punjab government strict on those who put provocative and illegal stickers on vehicles

Punjab government strict on those who put provocative and illegal stickers on vehicles
illegal stickers on vehicles

गाड़ियों पर हथियारों की तस्वीरें लगाने और भड़काऊ शब्दावली लिखने वालों पर भी पुलिस सख्ती के मुद में हैं। ट्रैफिक पुलिस को सख्त हिदायतें दी गई है कि ऐसे वाहनों के चालान काटे जाएं और गाड़ियां इंपाउंड की जाएं ,जोकि गन कल्चर को प्रमोट करते हैं। पिछले दिनों बरनाला में इसके लिए स्पेशल मुहीम चलाई थी ,जबकि बाकी जिलों ने भी इस पर वर्किंग शुरू कर दी है।


Spread the love