कानपूर में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, रेप-मारपीट के बाद ब्लेड से शरीर पर लिखा नाम-Girl raped and assaulted in kanpur news today 01

Girl raped and assaulted in kanpur
Spread the love

कानपूर में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, रेप- मारपीट के बाद ब्लेड से शरीर पर लिखा नाम

कानपूर : यूपी के कानपूर के बर्रा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक आरोपी लड़के ने पहले लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की उसके बाद उसे बुलाकर अपने दोस्तों सहित रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग छात्रा के शरीर पर ब्लेड से अपना नाम भी लिखा। कानपूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आठ आरोपियों खिलाफ केस दर्ज़ किया है।Girl raped and assaulted in kanpur

इंस्टाग्राम पर हुई थी नाबालिगा से दोस्ती-Girl raped and assaulted in kanpur

मिली जानकारी अनुसार कानपूर के बर्रा थाना क्षेत्र से एक लड़की से कानपूर के ही रहने वाले विकास ठाकुर नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की , इसके बाद उसके अश्लील वीडियो भी बनाये। आरोपी नाबालिगा को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा। आरोपी ने लड़के के अश्लील वीडियो बनाये उसके साथ रेप भी किया। इसके बाद लड़की डरकर कोटा चली गयी थी। पिछले हफ्ते ही लड़की वापस लोटी थी लड़के ने फिर छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी।Girl raped and assaulted in kanpur

Girl raped and assaulted in kanpur
Barra Police Station Rape Case

उसने लड़की को फ़ोन पर कहा की अगर नहीं मिलने आई तो तेरे वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद लड़की लड़के से मिलने उसके बताये कैफे पर पहुंची। यहां पहले से ही तैयार बैठे आरोपी ने उस छात्रा को कोई नशीली चीज़ पिलाई उसको जबरदस्ती गाड़ी में डाला उसके साथ रेप किया। फिर उसको सुनसान जगह पर ले गया उसके साथ उसके दो दोस्त अजय व अम्न भी थे। सुनसान जगह पर पांच अन्य लड़के भी आ गए।Girl raped and assaulted in kanpur

सभी ने मारपीट करते हुए रेप करने की कोशिश की। लड़की के चीखने की आवाज सुन आसपास के लोग आये उन्होंने लड़की को उन आरोपी दरिंदो से बचाया। लोगों ने लड़की से उसके घर का पता कर उसके मातापिता को सूचित किया जहा से उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज़ कर लिया पुलिस ने कहा की जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे। इधर लड़की के मातापिता सदमे में हैं कुछ भी बोलने की स्तिथि में नहीं है। लड़की डॉक्टर दम्पति की इकलौती बेटी है।


Spread the love
Previous post

किसी व्यकित या महिला को अपरहण करने पर क्या सजा मिलती है। अपरहण करने पर कौन सी धारा लगती है। Indian Penal Code 365 IPC 366 Section 342 in hindi

Next post

गोइंदवाल जेल में कुख्यात गैंगस्टरों ने किये 2 साथियों के मर्डर, जेल से वीडियो वायरल -Goindwal jail Gangwar news video