July 7, 2024
Smt. D.Sudarvizhi, IPS

Smt. D.Sudarvizhi,IPS SSP Muktsar Sahib

एसएसपी ने आगे बताया कि जिन व्यकितों द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं की गयी उन व्यक्तियों के 1 जनवरी से 30 जून तक अदालत के 5380 तथा नगद 814 चालान करके इनके पास से कुल 57,05700 रूपये का जुर्माना ( Penalty) वसूला गया।
Spread the love

श्री मुक्तसर साहिब की एसएसपी डी सुडरविली (SSP D Sudervili ) द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं इसके चलते एसएसपी द्वारा दिन व् रात के समय पुलिस गस्त बढ़ाई गयी है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अलग अलग स्थानों पर पुलिस रात – दिन क़ानूनी व्यवस्था बनाये रखने के लिए गस्त करती रहती है। उन्होंने कहा कि मुक्तसर पुलिस(Muktsar Police ) जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। पुलिस द्वारा शरारती तत्व को काबू करने के लिए भी अलग अलग टीमें तैनात की हुई है।


जिला पुलिस प्रमुख डी सुड़रविली (SSP D Sudervilli ) ने आगे कहा कि पुलिस जनता को जागरूक करने के लिए अलग अलग सेमिनार भी लगा रही है ये सेमिनार भी रात और दिन के समय लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 23 जुलाई तक पुलिस अवेयरनेस टीम की तरफ से 357 सेमिनार लगाए जा चुके है। यह सेमिनार गांवों, शहरों, कस्बों, आइलेट्स सेंटरों, ट्रक यूनियनों आदि में लगाए जाते है तथा रात के समय सेमिनार के दौरान प्रोजेक्ट द्वारा ट्रैफिक के नियमों की पालना करने संबंधी फिल्में भी दिखाई जा रही है।

SSP Muktsar Sahib
SSP Shri Muktsar Sahib

एसएसपी ने आगे बताया कि जिन व्यकितों द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं की गयी उन व्यक्तियों के 1 जनवरी से 30 जून तक अदालत के 5380 तथा नगद 814 चालान करके इनके पास से कुल 57,05700 रूपये का जुर्माना ( Penalty) वसूला गया।


एसएसपी ने बताया कि दुकान आगे बर्तन रखकर नाजायज कब्जा करके ट्रैफिक व्यवस्था में विघन डालने पर थाना सिटी मुक्तसर (Police Station Muktsar) में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी (SSP)ने लोगों को अपील की है कि वह अपने वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें तथा कागजात पूरे रखें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि नशा करके व्हीकल न चलाएं (Do not drive a vehicle while intoxicated) तथा नाबालिक बच्चों को व्हीकल न चलाने दें ताकि होने वाले हादसों से बचा जा सके तथा अपने व्हीकलों के आगे पीछे रिफलेक्टर जरुरी लगाएं।

 


Spread the love

Leave a Reply