Fierce fire at Kolkata airport -कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग

Fierce fire at Kolkata airport
Spread the love

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग

नई दिल्ली :Fierce fire at Kolkata airport- नेता जी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट कोलकाता के चेक इन काउंटर के नजदीक आग लगने की सुचना है। आग रात 9 बजे लगी थी, इसके बाद आग दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालाँकि किसे के जान मॉल या किसी यात्री को चोट लगने की कोई जानकारी नहीं है।

नेता जी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार रात कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान खंड के चेक-इन काउंटर पर लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है और चेक-इन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। Fierce fire at Kolkata airport

हवाई अड्डे के अधिकारीयों ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोलकता हवाई अड्डे की तरफ से ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया गया कि चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग और धुआं था और रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझ गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन में धुएं कारण चेक-इन प्रक्रिया निलंबित कर दी गई। चेक-इन और संचालन रात 10:15 बजे तक फिर से शुरू हो जाएगा। Fierce fire at Kolkata airport

Fierce fire at Kolkata airport
fire at Kolkata airport news

Fierce fire at Kolkata airport

वहीं इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “कोलकाता हवाई अड्डे पर एक चेक-इन काउंटर के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन मामूली आग लग गई। उन्होंने कहा कि वो एयरपोर्ट डरेक्टर के सम्पर्क में हैं अभी स्तिथि नियत्रण में है। किसी तरफ का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सौभाग्य से, सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चेक-इन प्रक्रिया 22:25 बजे फिर से शुरू हुई। आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा।”


Spread the love