July 7, 2024
Fazilka News Today Hindi

SSP Fazilka Avneet Kaur Sidhu IPS

Spread the love

Fazilka DC Dr Senu Duggal and SSP Avneet Sidhu visited villages

  • फाजिल्का के नए एसटीपी का ट्रायल शुरू डीसी बोलीं -गंदे पानी से मिलेगी निजात।
  • डीसी घडम्मी और मुहर जमशेर के निकासी नालों का दौरा कर जायजा लिया।
  • सीमावर्ती गांवों में विभिन निकासी नालों के माध्यम से पहुंचने वाले प्रदूषित पानी के समाधान के लिए प्रशासन ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं।Fazilka News Today Hindi

एसएसपी अवनीत सिद्धू ने कहा –

डीसी के साथ एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू भी मौजूद रही। डीसी मैडम डॉ सेनु दुग्गल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी मैडम सिद्धू ने गांव मुहर जमशेर के लोगों से कहा कि बॉर्डर एरिया में नशे के मामले काफी देखने को मिलते हैं इस लिए नौजवानों को इस दलदल में जाने से उनके परिजन ही रोक सकते हैं।

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर डॉ .सेनु दुग्गल ने घडुम्मी और मुहर जमशेर स्थित इन निकासी नालों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि फाजिल्का शहर के सीवरेज के पानी को साफ़ करने के लिए 13 एमएलडी का नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया है और इसके ट्रायल किए जा रहे हैं ।Fazilka News Today Hindi

गंदे पानी के मसले पर बोली डीसी-Fazilka News Today Hindi

इसके पूरा होने के बाद घडुम्मी तक पहुंचने वाले गंदे पानी से राहत मिलेगी ,क्योंकि नए आधुनिक तकनीक से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जो पानी निकलेगा उसका इस्तेमाल कृषि के लिए हो सकेगा।Fazilka News Today Hindi

Fazilka News Today Hindi
DC Fazilka Dr Senu Duggal IAs

उन्होंने इस सबंधी भू रक्षा विभाग को हिदायत दी कि इस स्वच्छ जल को खेतों तक पहुंचने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करें और जिन गांवों का गंदा पानी सेमनालों में जाता है उसको रोकने के लिए इन गांवों में थापर मॉडल से पानी साफ़ करने वाले प्लांट लगाए जाएंगे और गंदा पानी नालों से नहीं आने दिया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply