Ajnala news amritpal today :अमृतपाल ने किया अजनाला थाने पर हमला ,एसपी समेत 5 जख्मी

Ajnala news amritpal today
Spread the love

Ajnala news amritpal today- अमृतपाल समर्थकों का अजनाला पुलिस थाने पर जानलेवा हमला

  • अमृतपाल ने किया अजनाला थाने पर हमला ,एसपी समेत 5 जख्मी।
  • 6 जिलों की पुलिस पर अमृतसर में अमृतपाल के बुलाए समर्थक भारी पड़े ,
  • दबाव में आ कर पुलिस ने लवप्रीत को छोड़ने और एसआईटी बनाने का भरोसा दिया।

अमृतसर: धार्मिक भावनाएं भड़काने के केस में नामजद गर्मख्याली संस्था ‘वारिस पंजाब दे ‘के मुखी अमृतपाल सिंह ने अमृतसर के अजनाला थाने में गिरफ्तारी देने के अपने बयान से पलटते हुए वीरवार को समर्थकों से मिलकर अजनाला थाने पर हमला बोल दिया। घटना में 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए।Ajnala news amritpal today

Ajnala news amritpal today
Ajnala news today

लवप्रीत सिंह की रिहाई व् अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर से खफा अमृतपाल के सैंकड़ों हथियारबंद समर्थकों ने पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ डाली। तलवारों व् बंदूकों से लैस सैंकड़ों प्रदर्शनकारी थाने में घुस गए। थाने में अमृतपाल ने कहा कि राजनितिक उद्देश्य से एफआईआर दर्ज हुई है। वे सोचते हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते ,इसलिए यह प्रदर्शन जरूरी था। लवप्रीत को रिहा करने व् एसआईटी गठित करने के भरोसे पर समर्थकों ने 4 घंटे बाद थाने से लौट गए।

600 मुलाजिमों की तैनाती फिर भी लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त

अमृतपाल ने बुधवार को ही पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के खिलाफ अपने समर्थकों को अजनाला थाने बुलाया था। पुलिस पहले ही अलर्ट थी ,6 जिलों से 600 मुलाजिम तैनात भी किए परन्तु इसके बावजूद भी पुलिस की तैयारी नाकाफी दिखी। अमृतपाल गिरफ्तारी की चुनौती देता रहा पुलिस मुलाजिम साइड पर खड़े रहे।Ajnala news amritpal today

Ajnala news amritpal today
Ajnala news amritpal today

अजनाला कांड पर बोले डीजीपी यादव-Ajnala news amritpal today

अजनाला में हिसंक प्रदर्शन पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की , उन्होंने कहा कि पंजाब का माहौल खराब करने वाले किसी भी शरारती लोगों को बख्सा नहीं जायेगा।

Ajnala news amritpal today
डीजीपी गौरव यादव

डीजीपी ने कहा कि हम सभी वीडियो खंगाल रहे हैं इसके बाद हम हिंसक प्रदर्शन में शामिल हर दोषी पर सख्त कारवाई करेंगे। डीजीपी यादव ने कहा कि श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की आड़ में पुलिस थाने पर हमला करना बेहद निंदनीय है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हमारे भी आठ पुलिस कर्मी इस जानलेवा प्रदर्शन में जख्मी हुए हैं। हम क़ानूनी कारवाई करेंगे।Ajnala news amritpal today

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले

Ajnala news amritpal today
Captain Amrinder Singh

इसके प्रदेश व् देश की सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव होंगे। हालत से निपटने में प्रदेश सरकार की योग्यता पर संदेह होता है। घटनास्थल पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाने का क्या मकसद है। यह स्थिति गंभीर है।


Spread the love