Earthquake News Amritsar Punjab Today : भूकंप के झटकों से हिला अमृतसर , तीव्रता 4.1 मापी गयी

Earthquake News Amritsar Punjab Today
Spread the love

सोमवार सुबह अमृतसर व पंजाब के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 4.1 है, जो किसी भी इमारत को हिला सकती है. वहीं, इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। Earthquake News Amritsar Punjab Today

नेशनल सेंटर ऑफ भूकम्प विज्ञान से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में 03:42 बजे भूकंप के झटके 4.1 पर पहुंच गए।

Earthquake News Amritsar Punjab Today
Earthquake News Amritsar Punjab Today

इसका केंद्र अमृतसर के पश्चिम में पाकिस्तान के चिनियट शहर से 145 किमी 8 किमी दूर है। दूरी में, सतह से 10 किमी नीचे। पाकिस्तान के चिनियोट में इसकी तीव्रता 4.2 मैग्नीट्यूड आंकी गई थी। इस भूकंप से अभी तक किसी भी जानी-माली नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Earthquake News Amritsar Punjab Today
Earthquake News Amritsar Punjab Today

CRPC , IPC व CPC क्या होती है। Indian Penal Code

दो दिन पहले दिल्ली में महसूस किये गए भूकंप के झटके : Earthquake News Amritsar Punjab Today

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन पहले शनिवार 12 नवंबर 2022 की शाम 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई. भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि लोग अपने घरों से भागने लगे।

 


Spread the love