July 9, 2024
DC Duggal reached Abohar Fruit Research Center

Dr . Senu Duggal IAS

Spread the love

फल रिसर्च केंद्र पहुंची डीसी दुग्गल , किसानों ने मांगी खजूर की खेती के लिए सब्सिडी

अबोहर:  डिप्टी कमिश्नर ने सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के गांव सिडफार्म स्थित क्षेत्रीय फल अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। केंद्र पहुंचने पर स्टेशन के निदेशक डॉ .पीके अरोड़ा ने उनका स्वागत किया और इस खोज केंद्र की जानकारी डिप्टी कमिश्नर को दी।DC Duggal reached Abohar Fruit Research Center

किसानों ने मांगी खजूर की खेती के लिए सब्सिडी-DC Duggal reached Abohar Fruit Research Center

किसानों ने डीसी से खजूर की खेती के लिए सब्सिडी देने की मांग उठाई ,किसानों का कहना है इस क्षेत्र में खजूर की खेती की अपार संभावनाएं हैं और इसे कम पानी वाली जमीन ,कम खारे पानी की जमीन और सेम प्रभावित क्षेत्रों में किया जा सकता है और यह फल राज्य में फसल विभिन्नता का आधार बन सकता है। अगर किसानों को सब्सिडी दी जाए तो किसान इस ओर आ सकते हैं और खजूर की खेती सफल हो सकती है ,डॉ .पीके अरोड़ा ने कहा कि यह देश का सबसे पुराण शोध केंद्र है ,जहाँ पर खजूर संबंधी रिसर्च की जा रही है।DC Duggal reached Abohar Fruit Research Center

DC Duggal reached Abohar Fruit Research Center
DC Dr. Senu Duggal Abohar News

उन्होंने कहा जहां किन्नू की खेती नहीं हो सकती ,वहां खजूर की खेती पर विचार किया जा सकता है और इसकी खेती पुरे मालवा में की जा सकती है। डिप्टी कमिश्नर ने वहां पर लगाए खजूर के पौधे देखे और उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।


Spread the love

Leave a Reply