लूटपाट का अड्डा बना फाजिल्का , क्राइम रोकने को लेकर एसएसपी से मिले पार्षद – SSP Avneet Sidhu Fazilka News Today 01
लूटपाट का अड्डा बना फाजिल्का , क्राइम रोकने को लेकर एसएसपी से मिले पार्षद
फाजिल्का: शहर में हो रही चोरियों और लूटपाट की घटनाओं के संबंध में नगर कौंसिल फाजिल्का के अध्यक्ष एडवोकेट सुरिंदर सचदेवा के नेतृत्व में समूह पार्षदों ने जिला पुलिस मुखी मैडम अवनीत कौर सिद्धू से मुलाकात की। इस दौरान अध्यक्ष सचदेवा ने बताया कि नगर में चोरी और लूटपाट की घटनाओं में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।SSP Avneet Sidhu Fazilka News Today
पार्षदों ने एसएसपी के साथ क्राइम को लेकर की चर्चा-SSP Avneet Sidhu Fazilka News Today
इस मुलाकात के दौरान जहां पुरे नगर की चोरी वारदातों पर चर्चा हुई वहीं पिछले दिनों आदर्श नगर के एक घर में घुस कर औरत के कानों से वालियां उतरने और वार्ड नंबर सोलह के पार्षद जगदीश बिसवाला के घर के बाहर से रात में बैलेरो गाड़ी की चोरी की वारदातों पर गंभीर चर्चा हुई। सभी पार्षदों ने जहां ऐसी वारदातें रोकने के लिए ,अपनी निजी सेवाएं पुलिस प्रशासन को देने का आश्वासन दिया वहीं नगर कौंसिल अध्यक्ष ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन के आग्रह पर नगर में नगर कौंसिल द्वारा सीसीटीवी लगवाने का भी भरोसा दिलाया।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.