Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटो में कोरोना के आए 25000 से ज्यादा केस , कोरोना से होने वाली मौतें भी बढ़ी

Corona Cases in India
Spread the love

नई दिल्ली : स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटो में 25000 से अधिक मामले सामने आएं हैं। इस दौरान 339 कोरोना संक्रमितों के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं ३७,१२७ मरीज़ कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। आपको बता दें कि सोमवार को कोरोना के 27000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।

Covid-19 Cases in India
Covid-19

हालाँकि कोरोना के नए मामलों का उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन पिछले 24 घंटो में होनी वाली मौतों ने देश में चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटो में 339 लोग कोरोना महामारी के कारण काल के गाल में समा गए , इस दौरान कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज़ किये गए वहीं 37,127 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। आपको बता दें कि देश में दर्ज़ किये गए कोरोना मामलों में ज्यादातर मामले अकेले केरल से ही दर्ज़ किये गए हैं यहां 24 घंटो में 15058 नए मामले दर्ज़ किये गए। यहां 28,439 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए वहीं 99 लोगों कोरोना से मौत हुई।

Covid Vaccine
Covid Vaccine

राहत की बात ये है कि अब कोरोना वेक्सीन इस महामारी से बचाव के लिए रक्षा कवच बनी हुई है। अब तक 6 राज्य कोरोना की 100 % आबादी को पूरी वेक्सीन लग चुकी है वहीं पंजाब में भी 60 % से अधिक आबादी को वेक्सीन लग चुकी है।


 


Spread the love