Covid-19 Update : राहत : देशभर में कम हुए कोरोना के केस , अब ब्लैक फंगस बन रहा खतरा
केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय की एक सूचना के अनुसार देशभर में अब कोरोना के लगातार बढ़ने वाले केसों में कमी हो रही है स्वस्थ मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो में दूसरे दिन ढाई लाख से कम मामले दर्ज़ किये गए जो कि राहत की बात है वहीं चिंताजनक बात ये है की अभी रोजाना होने वाली मौतों में कमी नहीं आई है।
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार अब रोजाना आने वाले मामलों में देशभर में कमी देखी गयी है स्वस्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटो में 2 लाख 22 मामले दर्ज़ किये गए हैं। ये बहुत राहत की बात है क्यूंकि अप्रैल के बाद बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार 2 दिन मामले ढाई लाख से कम आये हों , वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अभी भी डरावनी है पिछले 24 घंटो में 4454 मौतें दर्ज़ की गयी हैं।
मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि अब रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है जो 3 मई को 81.7% थी जो अब बढ़कर 88.7% हो गई है। स्वस्थ मंत्रालय ने कहा कि अब सक्रिय मामलों की दर भी घट रही है जो 3 मई को 17.13% थी अब घटकर 10.17% रह गई है। पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है. फिलहाल देश में फिलहाल 27 लाख केस एक्टिव हैं।
ब्लैक फंगस को लेकर क्या कहा स्वस्थ मंत्रालय ने :-
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ब्लैक फंगस संक्रामक बीमारी नहीं है , इम्यूनिटी की कमी ही ब्लैक फंगस का कारण है। ये साइनस, राइनो ऑर्बिटल और ब्रेन में असर करता है , ये छोटी आंत में भी देखा गया है। अलग-अलग रंगों से इसे पहचान देना गलत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एक ही फंगस को अलग-अलग रंगों के नाम से अलग पहचान देने का कोई अर्थ नहीं है। ये संक्रमण यानी छुआछूत कोरोना की तरह नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखें। उबला पानी पिएं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.