July 7, 2024
Covid -19

Covid-19

Spread the love

New Delhi : देश में कोरोना के घटते बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश में पिछले 24 घंटो में चार लाख तीन हज़ार 738 मामले दर्ज़ किये गए हैं इसी बीच कोरोना से ठीक होने वालो की संख्या 3 लाख 86 हज़ार 444 दर्ज़ की गयी जो की राहत की बात है। अब तक देश में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हज़ार 414 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इनमे से 1 करोड़ 83 लाख 17 हज़ार 404 मरीज़ कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

Covid-19 Cases in India
Covid -19 Updates

कोरोना महामारी से अब तक कुल 2 लाख 42 हज़ार 362 मरीज़ों की जान जा चुकी है। स्वस्थ मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 37 लाख 36 हज़ार 648 है। अगर वैक्सीनेशन की करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 डोज लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन लोगों में से 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। कोरोना बीमारी अबतक 2 लाख 42 हजार 362 मरीजों की जान ले चुकी है। इस वक्त देश में एक्टिव केसों की संख्या 37 लाख 36 हजार 648 है। बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 डोज लगाए जा चुके हैं।

Covid -19 cases in india
Covid-19

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, आठ मई तक 30,22,75,471 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 18,65,428 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 4,092 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 864, कर्नाटक में 482, दिल्ली में 332, उत्तर प्रदेश में 297, तमिलनाडु में 241, छत्तीसगढ़ में 223, पंजाब में 171, राजस्थान में 160, हरियाणा में 155, झारखंड में 141, पश्चिम बंगाल में 127, गुजरात में 119 और उत्तराखंड में 118 लोगों की मौत हुई है।
देश में अब तक 2,42,362 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 75,277, दिल्ली में 19,071, कर्नाटक में 18,286, तमिलनाडु में 15,412, उत्तर प्रदेश में 15,170, पश्चिम बंगाल में 12,203, छत्तीसगढ़ में 10,381 और पंजाब में 10,315 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।


Spread the love

Leave a Reply